✍️सुप्रभात!!!
#मेरे आगमन की सूचना को, #प्रथम जिसने बतलाया,
#मेरी हरकतों को, #अहसास कर जिसने बतलाया,
#मेरी पहली चीख पर,जिसने #मुस्कुरा गले लगाया,
#मेरी हर चोटदर्द पर, मलहम पट्टी कर सहलाया,
#टेढ़ी मेढ़ी राहों पर,ता ता थैया #चलना सिखलाया,
#लिखती तो खूब हूं पर,पकड़ हाथ #लिखना सिखलाया,
#वो तुम ही तो हो मां, #हां #मां तुम ही तो हो।??