खुली नज़र से देखना चाहोगे,
तो कभी पास, कभी दूर पाओगे,
आंखें बन्द करके महसूस करो,
तन्हाई में हमेशा साथ ही पाओगे,
चेहरे वक्त के साथ बदल जाते हैं,
तसव्वुर में अपनी पसन्द पाओगे,
किसी से कोई उम्मीद मत रखो,
टूटने पर हमेशा तकलीफ पाओगे,
अपने दिल से चाहत मिटाकर देखो,
प्यार में हमेशा दिल से खुशियाँ पाओगे,
..............................#Varman_Garhwal
02-10-2018, #वर्मन_गढ़वाल
Last Time - 1355