जाती पाती और धर्म हमारा
सबसे ऊपर देश हमारा ,
मुझे गर्व है इस भूमि पर
क्यों ना लगाऊं मैं जयकारा ।
मेरी गीता और कुरान तू
भक्ति और भगवान तू ही तू ,
भारत राष्ट्र सबसे महान तू
है मेरा सर्वस्व तू ही तू ।
राष्ट्रभक्ति से अब ना रोको
बहुत हुआ अपमान हमारा ,
अरे कायरों से न डोलो
खूब लगाओ तुम जयकारा ।
मेरी जाती भारतवासी
मेरा एक भगवान तू ही है ,
मेरा राष्ट्र धर्म तू ही है
मेरा सब कुछ राष्ट्र तू ही है ।