*आज क्रांतिकारी खुदीराम बोस का बलिदान दिवस !*
*देश की अखंडता के लिए लडनेवाले खुदीराम बोस*
*जन्म* : ३.१२.१८८९ *बलिदान* : ११.८.१९०८
*बंगाल का विभाजन करनेवाले अंग्रेजों का खुदीराम ने तीव्र विरोध किया ।*
*विभाजन रोकने हेतु लड रहे आंदोलनकारियों को कठोर दंड देनेवाले किंग्जफोर्ड नामक न्यायाधीश की गाडी पर बम फेंककर खुदीराम ने उसे मारने का प्रयास किया । क्रांतिकार्य में प्रथम बार बम का प्रयोग करनेवाले इस वीर को अंग्रेजों ने फांसी दी ।* *आप सभी से खास तौर से युवाओं से सादर निवेदन हैं कि 18 वर्षीय नव युवा क्रांतिकारी के बलिदान को अधिक से अधिक प्रचारित करे .*
*देश में अलगाववादी सोच के व्यक्तियों को रोकना ही बंगवीर खुदीराम बोस के प्रति खरी श्रद्धांजलि होगी !*