मोहब्बत करने वाले
ये मोहब्बत करने वालों को भी सुकून नहीं है,
ये औरों को भी सुकून से रहने नहीं देते हैं।
ख़ुद जलते हैं हर रात यादों की आँच में,
और अपने उजाले से दूसरों को सोने नहीं देते हैं।
इनकी आँखों में ख़्वाब हैं, पर नींद ग़ायब है,
दिल भरा हुआ है, फिर भी चैन नहीं नसीब है।
जो पा लें, उन्हें भी डर सताता है खोने का,
जो खो दें, वो उम्र भर किसी और के होने नहीं देते हैं।
मोहब्बत एक इबादत है, ये कहते तो सब हैं,
पर इस इबादत में सब्र का हुनर कम ही रब देता है।
कभी हँसी चुरा लेती है बेगुनाह चेहरों से,
कभी आँसू छुपाने का हक़ भी नहीं देती है।
अजीब सा दस्तूर है इस इश्क़ के शहर का,
यहाँ दिल तो लगते हैं, पर दिल से रहने नहीं देते हैं।
आर्यमौलिक