जो हसरतें होती थी पहले वो अब नहीं है,
तेरे आने की खुशी और जाने का गम वो अब नहीं है,
वो बेचैनी जो तेरे इंतजार से होती थी वो अब नहीं है,
जो साथ चलने में था तेरे सुकून वो अब नहीं है,
जो समझता था तेरे हर बहाने को हकीकत
और हर सफाई को यकीन,
कोई दूसरा शख्स था शायद, हम वो अब नहीं है।