"अर्ज़ किया है..."
उसकी आँखों में क्या खूब मुस्कान है,
देखते ही दिल कहे, ये तो मेरी जान है।
जो सबका मन भा लेता है, हर लम्हा सजाता है,
मांगो तो दे देता है, फिर भी दिल चाहता है...
बस उसके पास ही रहना,
क्योंकि वही मेरी हर दुआ का अरमान है। 💖
kajal Thakur 😊