सफलता अंतिम नहीं है कोई मुकाम,
विफलता नहीं है मृत्यु का नाम।
जीवन का यह खेल निरंतर चलता,
"कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती,"
जारी रखने का साहस ही काम आता है।
जीत मिले तो न फूलना गर्व से तुम,
हार मिले तो न टूटना सबसे तुम।
हर पल एक नई चुनौती है,
चलते रहना ही है सार जीवनका।
साहस हृदय में रख अखंडित तु,
प्रयत्न तेरे न होंगे व्यर्थित हर बार।
सफलता-विफलता तो हैं परछाईं,
कोशिश जारी रखने वाला ही मंज़िल को पाएगा।
(હરિવંશરાય બચ્ચનની એક લખેલી લાઈન છે
કોશિશ કરને વાલો કી કભી હાર નહીં હોતી)
d h a m a k