शीर्षक --मेरी माँ
😍जो बिना बोले सब जानती है
हर दर्द को पहचानती है
पास हो या दूर हर घड़ी
बस प्यार ही प्यार बरसाती है
वो एक माँ ही तो है
जो बच्चों पर हर खुशियाँ लुटाती है
वो एक माँ ही तो है
जो सारे जमाने से लड़ जाती है
वो एक माँ ही तो है
सुकून
Happy mother's day 😍