मेरा बर्थडे हमेशा ही मेरे लिए खास होता है
मुझे नहीं पता ये दिन किसी के लिए खास है या नहीं पर मेरे लिए है
क्योंकि इस दिन मैं पैदा हुई थी😂
मुझे ये भी नहीं पता कि मेरे होने से किसी को खुशी है कि नहीं
पर मुझे है
क्योंकि मैं तो मैं हूं न😂
हां पहले ऐसा नहीं था
पर अब है
क्योंकि अब मुझे खुद से प्यार है
मैं खुद के लिए ही बहुत स्पेशल हूं
भले किसी को ना पड़े फर्क पर मुझे खुद से पड़ता है
और मैं कोशिश करती हूं कि मेरा स्पेशल दिन स्पेशल बना रहे
मैं हर छोटे से छोटा लम्हा एंजॉय करना चाहती हूं
क्योंकि मुझे मरने से पहले खुल कर जीना है
जिंदगी भर बस जिंदगी की चिंता करती रही तो जिऊंगी कब
कौन जाने
कल हो ना हो❤️