Quotes by Vijay Sanga in Bitesapp read free

Vijay Sanga

Vijay Sanga

@vijaysanga102659
(15)

https://pocketnovel.onelink.me/tSZo/aq40mk4a kahani padhne ke liye link par click kijiye🤗

https://pocketnovel.onelink.me/tSZo/p2p960yk

मेरी कहानी “अफलातून आशिकी ” का नया भाग आ चूका है। जिस जिसको romantic and twist से भरी Love story पसंद है तो ये कहानी जरूर पढ़कर देखना। 🙂🤗

Read More

https://pocketnovel.onelink.me/tSZo/cpfejfa0

एक भेड़िये के मोहब्बत की दास्तान, पढ़िये कैसे एक भेड़िये को एक इंसान से मोहब्बत जो गयी।
link पर click कीजिये 🤗🤗

Read More

मुझे एक comedy type कहानी लिखना है। क्या आप लोगों मे से कोई मुझे कहानी के लिये एक अच्छा सा funny टाइप नाम suggest कर सकता है!?!?!?!? 🙂🙂🙂☺️☺️

-Vijay Sanga

Read More

आप मे से किस किस को कहानियां पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है? 🙂🙂

-Vijay Sanga

https://pocketnovel.onelink.me/tSZo/5468dlty

मेरी novel का नया भाग डल चूका है। अगर आपको मेरी ये कहानी पढ़नी है तो link पर click कीजिये। और कहानी पढ़ने के बाद अपना review देना ना भूलियेगा। 🤗🤗

Read More

ये मेरी novel “Yamraaj Ka Detective Vivaan” का 5 th chapter है।

पूरी कहनी के लिये link पर click किनिये 🤗🤗
https://pocketnovel.onelink.me/tSZo/abipu031

विवान जब अपनी बहन पूनम को डांस क्लास पर छोड़कर गेरेज जा रहा था तब एक लड़की ने उसको राश्ते मे रोक लिया।

उस लड़की को विवान की bike बहुत पसंद आ गयी थी और वो उसकी bike खरीदना चाहती थी। लेकिन विवान किस्सी भी कीमत पर अपनी bike बेचना नही चाहता था।

विवान अपनी bike स्टार्ट करके वहां से जाने को ही था की तभी अचानक उस लड़की ने उसका कालर पकड़ लिया। वो लड़की किसी भी हाल मे उसकी bike खरीदना चाहती थी।

विवान ने उस लड़की से अपना कोलर छुड़ाने की कोशिस करते हुए गुस्से मे कहा–“अगर तुमने अभी के अभी मेरा कोलर नही छोड़ा ना तो मैं पुलिस को फ़ोन लगा दूंगा।”

विवान की warning सुनकर वो लड़की मुस्कुराते हुए बोली–“तुझे जिसको फ़ोन लगाना है उसको लगा ले। लेकिन आज मैं तुझसे ये bike लेकर ही रहूंगी।”

विवान सोचना लगा की आज क्या आफत उसके गले पड़ गयी है! उसने कभी सोचा भी नही था की जीवन मे किसी दिन उसका सामना ऐसी लड़की से भी हो सकता है।

विवान ने अपनी जेब से अपना फ़ोन निकला और फिर पुलिस को फ़ोन लगा दिया।

कुछ ही देर मे वहां पर एक पुलिस की जीप आ गयी। उसमे से 2 हवलदार और एक इंस्पेक्टर उतरकर विक्रांत पास आ गये।

इससे पहले की वो पुलिस इंस्पेक्टर कुछ बोलता, उसकी नजर उस लड़की पर गयी जिसने विवान का कोलर पकड़ रखा था।

उस पुलिस वाले ने उस लड़की को हैरान नजरों से देखते हुए पूछा–“मैडम आप यहाँ क्या कर रहीं हैं? कहीं इस लड़के ने आपके साथ कोई बत्तमीजी तो नही की?”

उस इंस्पेक्टर के मुँह से ये सब सुनकर विवान ने उस पुलिस वाले से कहा–“आपको नजर नही आ रहा क्या की यहाँ पर कौन किसके साथ बत्तमीजी कर रहा है?”

विवान का सवाल सुनकर उस इंस्पेक्टर ने विवान को घूरते हुए कहा–“तुम अपना मुँह बंद करो। तुम जानते भी हो की ये कौन हैं। ये यहाँ की नयी assitatant commissioner दुर्गा रघुवंशी हैं।”

Read More

“ये कैसा राज है” Chapter 53
Puri kahani ke liye link par click kiniye

https://pocketnovel.onelink.me/tSZo/6a70j906

विक्रांत जब सूरज के सेक्रेटरी मनोज के cabin मे काम कर रहा जोटा है तभी टीना वहां आ जाती है। टीना मनोज से कहती है की उसको विक्रांत से कुछ जरुरी काम है और विक्रांत को अपने साथ लेकर एक ऐसी जगह पर पहुंच जाती है जहाँ पर 2 से 3 खूबसूरत बंगले बने हुए होते हैं।

वहां पहुंच कर विक्रांत को पता चलता है की टीना वहां पर खुदके लिये नही बल्कि उसके लिये बंगला लेने के लिये उसे अपने साथ लायी थी।

जब विक्रांत ने टीना को बंगला लेने से मना कर दिया तो टीना उसपर भड़क गयी। और गुस्से गुस्से मे उसे बहुत कुछ सुना दिया। और ये भी कहा का वो आजके बाद ना उसके घर पर आये और ना ही कंपनी मे।
अब आगे – 👇👇👇👇
विक्रांत सुखविंदर के गेरेज पर काम करने मे लगा गया था। वहीं टीना उसको यहाँ वहां ढूंढने मे लगी हुई थी।

बहुत ढूंढने पर भी जब टीना को विक्रांत नही मिला तो वो वापस कंपनी लौट गयी।

कंपनी पहुंच कर जब टीना होने पापा के cabin मे गयी तो उसमे देखा उसके मम्मी पापा बैठकर बातें कर रहें हैं।

टीना को देख कर उसके पापा ने उससे पूछा–“अरे बेटा विक्रांत कहां है? वो तेरे साथ ही गया था ना?”

अपने पापा का सवाल सुनकर टीना ने जो कुछ भी हुआ था उस बारे मे अपने पापा मम्मी को बता दिया।

टीना के मम्मी पापा को जब टीना से पता चला की उसने क्या किया है तो गुस्से से उनकी आँखे बड़ी बड़ी हो गयीं।

“तेरा दिमाग ख़राब हो गया है क्या? एक ही गलती को तू कितनी बार दोहरायेगी?” टीना की मम्मी ने टीना से गुस्से मे पूछा।

“अरे तुम जरा शांत हो जाओ। मुझे इससे बात करने दो।” टीना के पापा ने टीना की मम्मी से कहा और फिर टीना को देखते हुए पूछा–“बेटा तूने विक्रांत से बात करने की कोशिश की?”

अपने पापा की बात सुनाकर टीना ने उदास से लहजे मे अपने पापा से कहा–“पापा मैंने उसको बहुत बार फ़ोन करने की कोशिश की, लेकिन उसका फ़ोन बंद आ रहा है।”

Read More

"Super Girl Durga", read it on Matrubharti :,

https://www.matrubharti.com

Read, write and listen to unlimited contents in Indian languages absolutely free