Quotes by Vandana thakur in Bitesapp read free

Vandana thakur

Vandana thakur Matrubharti Verified

@veersinghveersinghsaini21gmail.com082653
(62)

" तुम्हारी वो कातिलाना मुस्कान,,
हमे याद है,,,, तुम्हारा और हमारा वो पहला रूबरू वार्तालाप,,,
तुम शायद खो गये हो कही किसी भीड में,,,
मैं भी उलझ सी गयी हूं जिंदगी की इस भाग दौड में,,,,"

Read More

" मुझे इश्क से नफरत नही है,,,
पर तुम्हारे बाद किसी से हुआ ही नही है,,,
जो हुआ वो महज आकर्षण था,,
फिर भी मैने हर किसी में तुम्हारा ही अक्श तराशा था,,,
यह मोहब्बत भी बडी जालिम सी होती है,,
एक बार जिसे दिल में बसा ले,
ताउम्र बस उसके लिये ही जग जाहिर होती है,,
न जाने लोग कैसे लगा लेते है दिल हजारो से,,
तुम्हारे जाने के बाद मेरा मन उठ सा गया है,,
उन साज - श्रृंगार के बाजारो से,,,,"

-Vandana thakur

Read More

"भाई - बहन का रिश्ता सबसे अनोखा है,,,
इसमें है सिर्फ प्रेम बंधन ना कोई धोखा है,,,
प्रेम के बन्धन को दर्शाता इक त्यौहार अनोखा है,,,
भाई दूज इस त्यौहार को कहा जाता है,,,
प्रेम भाई - बहन का अद्वितीय होता है,,,,
सागर सा गहरा यह रिश्ता होता है,,,
अपने हाथो सें मेरी चोटी बनाना सपना था उनका,,,
मेरे साथ पानीपुरी प्रतियोगिता करना,,,
इक प्यारी सी ख्वाहिश का पन्ना था उनका,,,
मैं याद करती हर पल उनको,,,
मेरे सिर पर आशीर्वाद का हाथ रहता उनका,,,,
इक दिन चले गये वो छोडकर मुझे,,
देश पर उन्होने जान कुर्बान कर दी,,,
वो हो गये शहीद सीमा पर,,
रह गयी अब उनकी कलाई सुनी सी,,,
ना वो आये,,,, ना मेरे हाथो से राखी बांध पाये,,,
वो हो गये अमर हमेशा के लिये,,,
पर छोड गये मेरे दिल में कुछ अधूरी सी चाहते,,,,"

#BhaiDooj

Read More

" मैं तुम्हारी प्रीत में इस कदर डूबना चाहती हुं,,
जैसे गंगा में काशी,,,,"

-Vandana thakur

" दीप जलाकर रोशनी का,
अपने जीवन से अंधकार मिटाएगे,
दिपावली त्यौहार है खुशियो का,
हम खुशियां मिल- बांटकर यह त्यौहार मनाएगें,
संस्कृति और संस्कार से सजे इस त्यौहार पर,
हम भाईचारे का संदेश संसार भर में पहुचाएगे,
मिटाकर धर्म के बंटवारे की हर सीमा को,
हम मिलकर दिपावली का त्यौहार मनाएगे,
महालक्ष्मी का वास हो घर - घर में,
समस्त संसार में प्रेम भावना रहे,
बैर ना रहे किसी का किसी से,
हर ओर सिर्फ प्रेम की गंगा बहे,
बाकि रहे ना कोई कोना अंधकार का,
हर जगह रोशनी का रोशन जहान रहे,
ना रहे दिल का कोई कोना खुशियो के बगैर सुना - सुना,
हर घर आँगन हर्षोल्लास की रंगोली सजी रहे,,,
घर - घर रोशनी के दिये जले,
दिपावली को इसलिये हम दिपावली कहे,
सिर्फ यही प्रार्थना रहे हमारी ईश्वर से,
इस दिपावली सिर्फ खुशियो की सौगात रहे,,,,"


#HappyDiwali

Read More

सभी को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं... 🙏

-Vandana thakur

Vandana thakur लिखित कहानी "बेशक इश्क - Part-13" मातृभारती पर फ़्री में पढ़ें
https://www.matrubharti.com/book/19933952/beshak-ishq-13

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को

-Vandana thakur

Vandana thakur लिखित कहानी "बेशक इश्क - Part-12" मातृभारती पर फ़्री में पढ़ें
https://www.matrubharti.com/book/19933951/beshak-ishq-12

Vandana thakur लिखित कहानी "बेशक इश्क - Part-11" मातृभारती पर फ़्री में पढ़ें
https://www.matrubharti.com/book/19933950/beshak-ishq-11