Quotes by VANITA BARDE in Bitesapp read free

VANITA BARDE

VANITA BARDE

@vanitabarde193644
(43)

क्या कहूँ अपनी कहानी
वो दूसरों से अलग तो नहीं
वही भाव में लिए चलती हूँ
जो कहीं तुझ में भी है
वही सुख कम दुख ज्यादा नजर आते हैं
ज़िंदगी से प्यार के पल कम नजर आते हैं

Read More

आज में अपने कल से मिलने जा रही हूँ
ये सोच कर कि कल हो या ना हो

जिन्दगी का क्या है भरोसा
कुछ पता भी नही चलता कि चलने वाली सांसे कब धोखा दे जाती हैं
हसीं कब आँसू में बदल जाती है
मत गवाओ कोई भी पल वरना यही कहते रह जाओगे की
काश ज़ी लिया होता बीता पल
आज हमने खोया है अपने एक साथी को जिसने किया था वायदा की नौकरी से आराम लेकर जी लेंगे हम जिन्दगी अपनी

Read More

चलो एक बार मुढ़ कर बचपन जी ले अपना बहुत दिन हो गए हम खुल कर हँस भी नहीं सके

घर की दीवार से लगता वो सन्नाटा ।
जो पसरा था खुले से मैदान में ।।
सोच थी कि कोई नहीं है वहां पर ।
अनुभुति हुई कि हवा भी आकार लेती है।।
जैसे कोई पुकार रहा हो कहा रहा हो ।
अपनी अनसुलझी कहानी जो सुनाना चाहता हो।।
पर मशगूल ज़माने में गुम हाय हो गया ।
भीतर की बात अपने में ही दबाए ।
चाहत होती है की कान लगा कर सुनूँ ।
पर काम की व्यस्तता में भूल जाती हूँ कान लगाना ।
आज फिर विचार आया। आज मैं सुनकर ही रहूंगी दास्ताँ उसकी।
गयी भी उस कोने तक ।
जहाँ से वो दीवार सटी है ।
हवा का झोका फिर मेरे गालों को छू कर कहा गया आप बीती ।
अनुभूति फिर जगी ।
और सुनी उसकी कहानी मैंने।
उन तरंगो से जो हवा में तिरती है एक कसक के साथ कि चला तो गया काश की कुछ ऐसा कर जाता सोच के साथ।
पर वही जिन्दगी जीकर जो हम सभी जिए चले जाते हैं । एक उबाऊ कहानी जो हमारी कहानी से अलग नहीं ।
चलो आज कुछ नया रचते है ,जो हवा बन कर आकार ले इससे पहले
क्या कुछ नया रचा जा सकता है
विचार अच्छा है पर समय देना होगा खुद की पहचान को।
ताकि इतिहास बनने से पहले अपना खुद का इतिहास रचे ।

Read More

बीता हुआ हर दिन मौत के समान है, जो गया तो लौट कर नही आता जैसे कि अपना कोई प्रियजन