Quotes by Vaidehi Vaishnav in Bitesapp read free

Vaidehi Vaishnav

Vaidehi Vaishnav Matrubharti Verified

@vaidehivatika101740
(318)

आदरणीय मानवेन्द्र सर को जन्मदिवस की अशेष शुभकामनाएं।

मेरी कहानी 'खोफ़ की वो रात' को किसी यूट्यूबर ने मेरी इजाजत लिए बगैर अपने चैनल पर अपलोड कर दिया था। उन्होंने कहानी सुनाते वक्त भी यह जिक्र नहीं किया कि कहानी की लेखिका मैं हूँ। कहानी को मातृभारती से जस का तस लेकर उसके 7 भाग बनाकर व एक फुल स्टोरी शीर्षक से एनिमेशन के साथ कुल आठ वीडियो अपने चेनल पर अपलोड कर दिए। मैंने कॉपीराइट क्लेम किया और यू ट्यूब ने उनके सारे वीडियो हटा दिए।

पाठकों से निवेदन है कि इस तरह की गतिविधियों को न करें।

https://youtu.be/jCKptwa-qJM?si=ES_KKrejNx2bGy73

यह मेरी ही कहानी है। जिसको मैंने अपनी ज़ुबानी सुनाया है। इसका कवर पेज वही है जो मातृभारती द्वारा दिया गया है। उसी को मैंने यूट्यूब पर भी लगाया है।

Read More

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ।

-Vaidehi Vaishnav

मातृभारती परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं !

-Vaidehi Vaishnav

मातृभारती पर जुड़े सभी मित्रों को नमस्कार , जय श्रीकृष्ण 🙏🏻

सब्सक्रिप्शन न हों पाने की वजह से मैं आपके द्वारा भेजे गए सन्देश को पढ़ नहीं पाई। जल्द ही सब्सक्रिप्शन लेकर आप सभी के संदेशों का उत्तर दूँगी। आप का स्नेह यूँ ही बना रहे। 😊

Read More

ख़ौफ़ की वो रात कहानी को पढ़े मातृभारती पर। #मातृभारती

epost thumb

पूरी कहानी पढ़े मातृभारती पर ' मैरिड या अनमैरिड'

epost thumb

चलों समझौता नहीं करते
करते हैं एक सौदा
मैं तुम्हें भूल जाऊं
तुम मुझें भूल जाओ

मैं लौटा दूँ नींदें तुम्हारी
तुम लौटा दो वो रातें सारी
जो हमने थी साथ गुजारी...

मैं लौटा दूँ यादें सारी
कसमें वादे औऱ जिम्मेदारी
तुम लौटा दो वो सारे एहसास
वो सारे पल जो थे बहुत खास...

मैं लौट दूँ बातें-क़िस्से, हँसना-हँसाना
तकरारें ,गिले शिकवे ,रूठना मनाना
तुम लौटा दो तड़प ,आँसू बहाना
तन्हाई और टूटकर बिखर जाना...


चलो समझौता नहीं करते
करतें है एक सौदा....
#Jealousy

Read More