Quotes by Uday Veer in Bitesapp read free

Uday Veer

Uday Veer Matrubharti Verified

@u.v.rudra
(167)

चलो न साथ चलते हैं, समंदर के किनारों तक....!

किनारे पर ही देखेंगे.... किनारा कौन करता है....!!

-Uday Veer

खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब, अब कैसे कहें की मेरी उनसे बाते नही होती।✍🏻

-Uday Veer

कहाॅं मांग ली थी क़ायनात,
जो इतनी मुश्क़िल हुई ऐ खुदा..!!
सिसकते हुए होठों में,
एक शख्स ही तो माँगा था..!!✍🏻

-Uday Veer

Read More

*वो साथ थे तो एक लफ्ज़ भी ना निकला लबों से,*

*वो दूर क्या हुआ.... कलम ने कहर मचा दिया।।*✍🏻

-Uday Veer

रूठी बेगम, उड़ते बर्तन
सब नज़ारे देखेंगे
चाँद को घर में लाने वाले
दिन में तारे देखेंगे

-Uday Veer

*इस सलीक़े से मेरा क़त्ल किया है उसने.........*

*अब भी दुनिया ये समझती है कि ज़िंदा हूँ मैं,*✍🏻

-Uday Veer

ये अधूरे प्रेम-पत्र..

हैरत की बात है न
जब भी लिखना चाहा
आसमां ने
एक "प्रेम-पत्र"
धरा के लिए ,
कुछ लिख ही नही सका
बस, पिघल गया
"बारिश" बनकर ,

शायद इसीलिए
धरा भी लिखती रही
सभी असंम्प्रेषित खतों के जवाब
हरी चुनर पहनकर
चुपचाप ही !!

सुनों..
इसी "आपसी लिखावट" में
खोजते चले आ रहे हैं
हम-तुम
"अपना-अपना प्रेम"
सदियों से अब तक !!

यूं भी
कितना सुखद होता है न
कभी-कभी
"कुछ न लिख" पाना
"किसी" के लिए ,
और.. पढ़ा जाना
"उसके" द्वारा
सारा का सारा
वो अलिखा भी !!

तो हैं न कितने खूबसूरत
ये अधूरे प्रेम-पत्र
अपने संपूर्ण प्रेम के साथ !!

✍ - Namita Gupta

Read More

हैरत की बात है न
जब भी लिखना चाहा
आसमां ने
एक "प्रेम-पत्र"
धरा के लिए ,
कुछ लिख ही नही सका
बस, पिघल गया
"बारिश" बनकर l

-Uday Veer

Read More

मुझे कहाँ फ़ुरसत
मैं मौसम सुहाना देखूँl
मैं आपकी याद से निकलूँ
तो जमाना देखूँll

-Uday Veer

मैंने जो कहा. बहुत खूबसूरत हों तुम

वो बोली "चुप" कभी सुना नहीं. तुमने
हर खूबसूरत चीज़ "बेवफ़ा" होती है।।✍🏻

-Uday Veer

Read More