Quotes by शिवाय in Bitesapp read free

शिवाय

शिवाय Matrubharti Verified

@sweetshiv94gmailcom3014
(22)

बहक जाने का मन है तेरी बाहों में
महक जाने का मन है तेरी सदाओ में
तू पुकार तो मन से कभी जो
मर जाने का मन है तेरी वफाओ में

-शिवाय

Read More

दूरियां अक्सर दो शरीरों के बीच होती है
दो आत्माओं के बीच तो मिलन कई बार हो चुका होता है

-शिवाय

इस दीवाने की दुआ काम आ गई
महफ़िल में सनम जो तू सरेआम आ गई

ये बड़ी बहकी बहकी अदाओं सा नूर है
मेरे होंठो पे इस तरह जो तू याद आ गई

ये महफ़िल दीवानी थी पहले से ही तेरी
अब तो तेरे आ जाने से इसमें जान आ गईं

तसब्बुर जो ठहरा था आंसुओ में मेरे
ये मेरी चाहत खुद-ब-खुद जो तेरे नाम आ गई

-शिवाय

Read More

मेरे इश्क़ से उन्हें अब फर्क नही पड़ता
जो मुझमे कभी राहत ढूंढते थे
-शिवाय

मेरे सुकून का कुछ तो लिहाज़ कर लिया कर
जो तुझसे शुरू होकर तुझपर ही खतम हो जाता है

-शिवाय

वो बात जो जुबाँ पर आते आते रह गयी
शायद उसमे कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी हो गयी

-शिवाय

पौधा लगाना तो आसान है
पर उसे सींचना बहुत मुश्किल
फिर चाहे वो पौधा दिल हो रिश्ता हो या वादा हो

-शिवाय

वो हसरत-ए-इश्क़ किए बैठा था
मैं जिक्र-ए-इश्क़ लिए बैठा था
वफाओ का सिलसिला दोनों तरफ था
वो इश्क किये बैठा था
और
मैं इश्क़ जिये बैठा था

-शिवाय

Read More

इश्क़ और दोस्त




-शिवाय