Quotes by Surabhi Upadhyay in Bitesapp read free

Surabhi Upadhyay

Surabhi Upadhyay

@surabhiupadhyay600310
(41)

ख्वाब में तेरा आना जाना पहला भी था आज भी है!!!!तुझसे एक रिश्ता अंजना पहले भी था आज भी है!!!
रंग बदलती इस दुनिया में सब कुछ बदल गया
लेकिन मेरे लबो पे तेरा तराना कल भी था आज भी है!!ख्वाब में तेरा आना जाना पहले भी था आज भी है!!अपने सुख दुख सब कह लेना,
कभी रो लेना कभी हंस लेना
आंसू से अपना याराना पहले भी था आज भी है!!!


Surabhi

Read More

हमेशा दूसरे से पहले खुद को महत्व दे,!

epost thumb

🌹 प्यार का सफ़र 🌹

प्यार वो एहसास है,
जो लफ़्ज़ों में कभी पूरा नहीं उतरता,
एक खामोश धड़कन है,
जो हर सांस के साथ गूंजता है।

ये वो सफ़र है,
जहाँ मंज़िल मायने नहीं रखती,
बस साथ चलना ही सबसे बड़ी जीत होती है।

कभी ये आँसुओं में खिलता है,
कभी हँसी में ढल जाता है,
कभी अधूरा रहकर भी,
सबसे मुकम्मल कहानी बन जाता है।

प्यार ना वक़्त देखता है, ना फ़ासले,
ये तो रूह से रूह तक का रिश्ता है।
मिल जाए तो जन्नत है,
न मिले तो भी इबादत-सा सुकून है।

और शायद…
यही इसकी ख़ूबसूरती है—
कि चाहे अंत कैसा भी हो,
प्यार हमेशा दिल में ज़िंदा रहता है।

Read More

प्यार नज़रों से दिल तक उतरता है,
खामोशियों में भी ये गहराई से बिखरता है।

न कोई सीमा, न कोई दूरी रोक पाए,
सच्चा इश्क़ तो हर हाल में संग निभाए।

ये दर्द में भी मुस्कान दे जाता है,
हर जुदाई को भी कहानी बना जाता है।

प्यार तो एक अधूरी दुआ-सा है,
जो मिले तो जन्नत, न मिले तो भी रूह को सुकून-सा है।

Read More