Quotes by SUNIL GOSVAMI in Bitesapp read free

SUNIL GOSVAMI

SUNIL GOSVAMI

@sunilgosvami8904


~ हम इंसान क्या इंसान रह गए ~

रंग बदलना गिरगिट का काम
हमलोगो ने ठाना है
चोरी बेईमानी भ्रष्टाचारी
के रास्तो पर जाना है
छोटी-छोटी बातो पर हम
भला-बुरा सब कह गए
हम इंसान क्या इंसान रह गए !!

रीति-रिवाज ना पुर्खो की
ना रही कोई निशानी
आगे-आगे चलने मे हम
भुल गए उनकी कहनी
संस्कार तो मानो जैसे
दिवारो सी ढह गए
हम इंसान क्या इंसान रह गए !!

Read More

#बेरोजगारी 3
SBPD, LUCENT सारा
मैने सबको रट्टा मारा
इतिहास की युद्ध लड़ाई
अभी भी सबकुछ याद है भाई
किताबो से भरल पड़ी है अलमारी
प्रेमिका की तरह गले पड़ गई आकर बेरोजगारी

Read More

#बेरोजगारी 2

नही सोते थे भरपूर
पढने जाते थे दूर-दूर
ढल रही है उम्र सारा
सपना हो रहा चूर-चूर
सोचे थे बनेंगे IAS अधिकारी
तब-तक प्रेमिका की तरह गले पड़ गई आकर बेरोजगारी

Read More

#बेरोजगारी
सोचता था पढ-लिखकर करूंगा नौकरी सरकारी
तब-तक प्रेमिका की तरह गले पड़ गई आकर बेरोजगारी

कहां से आई है
कहां को जाएगी
सबको है मारी
क्या मुझे भी रूलाएगी
जो भी हो जरा हमसे
बताना तेरी शादी हो गई
या है कन्या कुवारी
प्रेमिका की तरह गले पड़ गई आकर बेरोजगारी
read continue to next part

Read More

दुनिया के इस भीड़ मे
खुद को खो के, मै को
पाना, मुश्किल काम है
जीना इसी का नाम है

पैसा कुछ-कुछ है
सब कुछ नही है !!