Quotes by Sooraj Lavaniya in Bitesapp read free

Sooraj Lavaniya

Sooraj Lavaniya

@soorajlavaniya8435


जगत खतरनाक इलाका हैं जिसमें कभी भी हमारे साथ दुर्घटना घट सकती हैं - गोली लग सकती हैं. बम्म फट सकता हैं. तूफान. बिजली कहीं से भी अटैक हो सकता हैं. इसलिए किसी से किसी भी प्रकार की शिकायत मूर्खता होगी . हमें 24 घंटे अलर्ट रहना होगा. मरने के लिए तैयार. मरने के लिए तैयार का मतलब है जगत में किसी के भी साथ प्रेम. राग. ममता. ईर्ष्या. द्वेष. इच्छा. सपने आदि को छोड़कर जीना. यही एक जंजीर हैं जो हमें जगत से बांधे रखती हैं इसलिए इस जंजीर को तोड़कर तैयार. अलर्ट..

जगत एक सूली हैं. जिस पर एक दिन सभी को लटकना होगा...

दिन बिताए दुनियां संग दुनियां न चाले साथ.
पांव कुल्हाड़ी मारिया मूरख अपने हाथ!!

का सोवै दिन रैन

🔥🙏

Read More

तुम प्रेम करो तो ठीक. तुम नफरत करो तो ठीक. तुम साथ दो तो ठीक. तुम दूर रहो तो ठीक. तुम मेरा हाल पूछो तो ठीक. तुम बेखबर रहो तो ठीक. तुम्हारी हां में तुम्हारी न में . हर हाल में राजी हूं मैं गर तुम खुश हो!!

तुम्हारी हरकतों से नहीं.
मुझे इश्क़ तुमसे हैं ए-साकी..❤️

Read More

अगर मैं किसी ऐसी स्थिति-परिस्थिति में हूं जो कि अप्रिय है अथवा असंतोषजनक है लेकिन मैं उसे यथावत् स्वीकार कर लेता हूं तो फिर कोई दुख या तक़लीफ़ नहीं रहेगी। मैं उससे ऊपर उठ चुका होऊंगा।

-Sooraj Lavaniya

Read More