Quotes by Sonali Jain in Bitesapp read free

Sonali Jain

Sonali Jain

@sonalijain4001


?
*छोटी सी जिन्दगी है, हर बात में खुश रहो,*
*जो चेहरा पास ना हो उसकी आवाज में खुश रहो,*
*कोई रूठा हो आप से उसके अंदाज में खुश रहो,*
*जो लौट के नही आने वाले उनकी याद में खुश रहो,*
*कल किसने देखा अपने आज में खुश रहो।*

Read More

मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं
क्या लेके जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नहीं

ना ज़रूरत उसे पूजा
और पाठ की,
जिसने सेवा करी
अपनी माँ-बाप की
दोनों समय का भोजन माँ बनाती है,
जीवन भर भोजन का प्रबंध करने वाले,
पापा को हम सहज ही भूल जाते हैं,
कभी चोट या ठोकर लगे तो ओह माँ
मुह से निकल जाता हैं.
लेकिन रास्ता पार करते कोई ट्रक पास
आकर ब्रेक लगाए तो बाप रे मुह से निकलता हैं
क्युकि छोटे छोटे संकट माँ के लिए हैं
पड़े संकट आने पर पापा ही याद आते हैं.
पिता वह वटवृक्ष हैं जिसकी शीतल छाँव में
पूरा परिवार चैन से जीता हैं.
हर दुःख हर दर्द को वो
हंस कर झेल जाता है,
बच्चों पर मुसीबत आती है
तो पिता मौत से भी खेल जाता है।
माँ बाप का दिल जीत लो
कामयाब हो जाओगे
वर्ना सारी दुनिया जीत
लो हार जाओगे.

Read More

?