Just be the one and only. Believe in yourself and everything is possible. Instagram id- @the.shruti.sharma

जनाब हम तो सितारे की तरह हैं
आसमाँ से टूट भी जाएं तो किसी को फर्क़ नहीं पड़ता। ।
-श्रुति शर्मा❤

please give a clap by visiting the below link to make me win😇🙏🏻🙏🏻

https://awards.storymirror.com/author-of-the-year/hindi/author/3zrpgkbc

यूँ बेवजह भी रोते रहना ज़रूरी है साहब
सुना है हँसते चेहरों को नज़र लग जाती है।।

-श्रुति शर्मा❤

कमाल के कलाकार होते हैं ये चेहरा
पढ़ने वाले लोग,
अपने चेहरे की बातें छुपाना अच्छे से जानते हैं।

-श्रुति शर्मा❤

Read More

हाँ मैं ज्यादा नहीं बोलती
क्योंकि हर बात बताने के लिए बोलना
ज़रूरी नहीं होता,
जनाब समझने वाले खामोशी भी सुन
लेते हैं । । ।

-श्रुति शर्मा❤

Read More

अकेले रहना सीख गई हूँ मैं
माना अब इतना फर्क नहीं पड़ता
पर हाँ कभी-कभी दोस्त की कमी खलती जरूर है मिलता कोई नहीं वो किस्मत की बात है
अब रो कर फिर शांत होना सीख गई हूं मैं
खुद को संभालना आ गया है
बातें कह नहीं पाती बस दिल में दबाना आ गया है पर जनाब दिल है भर जाता है बातों से
बयाना आँखे कर देती हैं
कौन सुनेगा मेरी खामोशी को
बस इस सोच में सोच सोच कर लिखना
सीख गई हूँ मैं । । ।🥲

-श्रुति शर्मा❤

Read More

ये तो अच्छा है कि लिखना जानते हैं,
वरना ये आँसू कहां कुछ कहने देते हैं। ।

-श्रुति शर्मा❤

अभी भी उसी "काश" में हूँ ,
जिसकी की जुबान पर पहला नाम मेरा हो
बस ऐसे दोस्त की तलाश में हूँ। । ।🥲

-श्रुति शर्मा❤

Read More

लोग कहते हैं हमें आँखें सुन्दर हमारी हैं, 👀
अब कौन बताए कि इन्हें बात बात
पर भीगने की बीमारी है। । ।😭

-श्रुति शर्मा❤

Read More

जो पहचान लेता है हँसते
चेहरों पर भी उदासी,
जनाब उससे उदास इंसान
और कौन होगा भला।।।🙂

-श्रुति शर्मा❤