The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
https://shrivekkumarpoetry.blogspot.com/2020/09/blog-post_25.html do you guys miss your schooldays....? क्या आपकी भी यादे ऐसी ही थी अपने SCHOOL में? "दोस्त भी थे यार भी था, दुश्मनी भी थी और प्यार भी था, अपनो के अपनेपन से भरा वो SCHOOL तो था पर दूसरा परिवार भी था" -Shrivek Pathak
https://shrivekkumarpoetry.blogspot.com/2020/09/blog-post_24.html मुश्किलो में ठंडी छाव, अंधेरो में ज्ञान की धूप होती है, अगर बेटे घर का चिराग है, तो बेटिया भी "रब का रूप"होती है।। i know आप सब भी यही मानते हो... plz go n Read the new "blog" बेटी.. oo girls atleast aap to read karo hi🤣🙏🏻🔥 -Shrivek Pathak
तू तो भुल गया मुझको मैं तुझको याद करता हु, मिले हर बार तू ही मुझसे यही फरियाद करता हु, जमाना क्या कहे उसकी कोई परवाह नही मुझको... मैं बेशक आज भी तुझसे उतना प्यार करता हूं।। -Shrivek Pathak
आज हर एक क्षेत्र में इसने हासिल करि महारथ है, इसे किसी सहारे की जरूरत नही ये आत्मनिर्भर भारत है। अपनी शाखाओ को ये अंतराष्ट्रीय स्तर पर जोड़ रहा, कमज़ोर कहने वालों का भ्रम भी अब ये तोड़ रहा। ये आगे बढ़ना जानता है,हक के लिए लड़ना जानता है, हो लाख रुकावट राहो में ये शिखर पे चढ़ना जानता है। हिन्द का ये बदलता तेवर शत्रु के लिए हानिकारक है, अब घर मे घुसकर मारेगा ये आत्मनिर्भर भारत है। आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति इसमे प्रचंड है, सिर्फ राष्ट्रीय चीज़े नही,आवाज़ भी हुई बुलंद है। "राफेल से मंगल ग्रह" तक इसके ही गुणगान है, नयी ताकते लेकर उभरा ये नया हिंदुस्तान है। सीमा हो,खेल हो, या विज्ञान हो ये अपना ध्वज फहरा रहा, विश्व मे फैली महामारी को ये सफलतापूर्वक हरा रहा। संस्कृतशाली गाँव भी है, यहाँ आधुनिकता भरी इमारत है। "मेक इन इंडिया" लेकर आया ये आत्मनिर्भर भारत है।। shrivek kumar
यहाँ पर दिल लगाकरके कोई खुश रह नही सकता, कि झरना कितना भी चाहे वो उल्टा बह नही सकता, जमाना कुछ भी कहले मुझको,मैं सब सुन सकता हूँ.. मगर तेरी बुराई हो सनम मैं सह नही सकता।।
तेरी साँसों की खुशबू ही मुझे तेरे पास लाती है, जब कभी हवा चलती है तो तेरी याद आती है। कैसा होगा हाल तेरा ये सोच के दिल घबराता है, पर नफरत सी हो जाती है जब तेरा कहा कुछ याद आता है। तेरी यादे कभी हँसाकर तो कभी रुलाकर चली जाती है, जब हवा चलती है तो मुझे तेरी याद आती है। इन हवाओं की तरह तू भी मुझे छूकर जाया करती थी, इन्हींके झोको की तरह तू भी तो इठलाया करती थी। तेरे दिए जख्मो से मेरी रूह कांप जाती है, जब हवा चलती है,तो तेरी याद आती है। अपने सपनो की चिता पर हाथ सेका करता हूँ, न चाहते हुए भी तेरा चेहरा चाँद में देखा करता हूँ। दिल रो पड़ता है, अब जो सामने किसी के प्यार की बात आती है, कि क्या करूँ…. जब हवा चलती है तो तेरी याद आती है।। shrivek kumar
सपने सोच रखे थे जिनको तोड़ दिया तुमने हमने साथ माँगा था ,अकेला छोड़ दिया तुमने, कभी हम भी चल करते थे अपनी दिल की राहो पर.. हमसे दिल लगाकरके वो रस्ता मोड़ दिया तुमने।।
मैं ये तो नही कहता कि अपना पूरा जीवन तू मेरे नाम लिख दे, बस चाहता हूँ की मेरे नाम कुछ हसीन दिन, और कुछ यादगार शाम लिख दे। मैं तो चाहता ही हूँ तेरे दर्द बाटना, चल आज तू अपने सारे दर्द मेरे नाम लिख दे। मेरे हिस्से में तेरी थकान, और अपने हिस्से में तू मेरा आराम लिख दे, मैं ठहर जाऊ तेरे ही पास, मेरे जीवन मे ऐसा पूर्णविराम लिख दे। मैं तो सनम तेरे साथ जीना चाहता हूँ ये जिंदगी, या तो तू मुझे अपनाले.... या अपने आशिको में सबसे पहले तू मेरा नाम लिख दे......।। SHRIVEK KUMAR
किसी दूसरे पे किया विश्वास प्यार होता है, किसी और के लिए जीने का एहसास प्यार होता है। किसी रिश्ते पे लिखी कहानी है प्यार, किसी पे कुर्बान की हुई जवानी है प्यार, सपनो को जीने की सौगात प्यार देता है, दिल को धड़कने के लिए जज्बात प्यार देता है। एक गैर को जीवन बनाता है प्यार किसी के लिए पल पल तड़पाता है प्यार, यूँही सारा दिन सारी रात जगाता है प्यार, किसी के याद में हरदम रुलाता है प्यार किसी के लिए दुआएँ मांगने का सुझाव प्यार देता है, दिल की लड़ाई में गहरा घाव प्यार देता है। कभी जिंदगी को जीना सीखता है प्यार, तो कभी मौत से भी बद्दतर दिन दिखाता है प्यार। जिंदगी का सबसे प्यारा एहसास प्यार होता है, यकीनन सबसे अच्छा पर सबसे बकवास प्यार होता है SHRIVEK KUMAR
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser