Quotes by short sweet in Bitesapp read free

short sweet

short sweet

@shortsweet8526


लोगों की बातों को कभी भी दिल से मत लगाना , लोगो का क्या है जितने लोग उतनी ही बातें । आप अपनी किस्मत के मालिक खुद हो तो आपको अपने लिए क्या करना है वो आप खुद देखे । किसी और को मत सोचने दे 👆

Read More

एक तरफा मोहब्बत को हम प्यार समझ बैठे जो कभी अपना था ही नहीं उसको अपना मान बैठे । रात की नींद दिन का चैन सब उसके नाम कर दिया , हमको लगा कि यह इश्क है पर यह आंखों का धोखा था जो बंद आंखों ने कभी देखा था खुली आंखों से टूट गया । अब किसको दोष दे अपनी इस हालत का , जब हमने खुद को ही बाज़ार में उस शक्स के लिए नीलाम कर दिया ।

Read More

खुद से किया आज एक वादा है , अपने कल को भुलाना है । उस गली , उस दरवाजे पर जा कर फिर से वापस यही आ जाना है । जो भी हुआ , जैसे भी हुआ खुद को मजबूत बनाना है । अपने आज को बेहतर बनाना है , बीते हुए लम्हों को भूल कर आज यही मुस्कुराना है ।

Read More

ज़रा देर से ही सही , पर सफलता का स्वाद चखा मैंने । अपनो का साथ अपनो का विश्वास था कि हमसे सब हो पाएगा । कभी - कभी कदम लड़खड़ाए भी , चोट भी लगी पर नजर सिर्फ मंज़िल पर थी। आज वो सब मिला जिसके हकदार थे हम ।

Read More

तू जो करे खुद पर ऐतबार , तो यह दुनिया तुझ तक आएगी। तेरे पीछे तेरे मशहूर होने के किस्से भी गाएगी ।

जो चला गया था इस शहर से मै वापस , अब कुछ बन कर आऊगा ।तेरे लिए ना सही पर खुद की निगाहों मैं उठ का आऊगा । की तू भी क्या याद करे किसको ठुकराया था , अपने पैरो के नीचे किसी के सपनों को दबाया था ।

Read More

एक सपना देखा था , इस भीड़ मैं अपना भी नाम देखा था । आज तक जो अकेला था , आज अपने पीछे लोगो की फोज को देखा है ।

कुछ गुज़ारा हो रहा है , बस अपना काम हो रहा है । कही किसी भीड़ मैं अपना भी थोड़ा सा नाम हो रहा है ।

ज़िन्दगी की पशो पैश मैं इतना उलझ गए हम , की साहिल ने भी दरिया से टकरा के हमसे हमारे होने का वजूद पूछ लिया ।

हम अपने ही दुःख मैं मशगूल थे , अपनी ही ज़िन्दगी मैं चूर - चूर थे कि कभी किसी और का दुख तकलीफ देखने को ही नहीं मिली । आज पता चला कि हम एयवाई ही ईश्वर को कोस रहे थे , जो उसने कभी किया ही नहीं उसका दोष उसके सर माथे थोप रहे थे ।

Read More