Quotes by Shirish Sharma in Bitesapp read free

Shirish Sharma

Shirish Sharma

@shirishsharma6532


वो महबूब गलियां
वो सड़कें
नुक्कड़
दरख्त
दरिया- वरिया
ख्वाब में
मुसलसल
आने
लगे हैं सब
गो कि
जानते हों
हमारा मिलना
ना होगा
अब

-- Shirish Sharma

https://www.matrubharti.com/bites/111406600

Read More

ढेर सारे दिन


ऊन सभी दिनों मे
जब हम साथ नही थे,
तुम्हारी आवाज़ मेरे कानों तक नही आ रहि थी,
और मेरे शब्द तुम तक नही पहुंच पा रहे थे।
उनमें से हर दिन ,
मैं तुम्हारे साथ होना चाहता था,
पर ऐसा ना हो पाया
यूं तो वजहों मे नही जाता मैं,
पर ज़िन्दगी ने घेर लिया था मुझे ,
तुम ही कुछ कह दो इसका इन्तज़ार तो था ही,
तुम्हारी ना झेलने की हिम्मत भी ना जुटा पाया।
अब, और रुकना नही है,
ना कोई इन्तज़ार ना झिझक,
बस साथ चलने और चलते रहने का इरादा।।
साथ ना होने के वो सारे दिन,
जब,
तुम्हारी कमी,
बहुत गहरे से खली
हर दिन ,
लगातार-बारबार।।
ऊन ढेर सारे दिनों में,
तुम्हे कहने की सोचता रहा,
कि ,
आओ उस फ्रेम को भर दो
जिसमे
सिर्फ तुम्हारी तस्वीर ही फबेगी।

Read More

ये ना समझना कि अनजान हूँ तुम्हारे घर से
तुम्हारे घर का हर शीशा अल्हड़पन है मेरा जो तुम्हे सारा दिन छेड़ता है
फर्श जिसपे तुम चलती हो ये मेरे कान हैं जो तुम्हारे क़दमों की आहट पहचानते हैं
चूड़ियां जो तुम्हारे हाथों में बजती हैं
ये मेरे लिए ही तो खनकती हैं
लाली जो तुम्हारे होठों पे रचती हैं
ये मेरे लिए ही तो सजती है
तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी
मेरा काम ही तो करती है

बुरी नज़रों को तुमसे दूर रखती है
तुम्हारी मुसकान राज़दार है मेरी
हर पल तुम्हारे मन की चुगली मुझसे करती है
तुम्हारे अलग - अलग पेन्डेन्ट जो तुम्हारे सीने से लटकते हैं

ये
छोटे - छोटे दिल हैं मेरे जो तुम्हारे दिल के साथ धड़कने को आपस में लड़ते हैं
ये न समझना कि मैं अनजान हूँ तुम्हारे घर से
सारे बल्ब.... ये तुम्हारा चेहरा रोशन करने के लिए कहे पे ही तो जलते हैं

Read More

चमकीले पैराहान सबके चेहरों पे मुस्कान टँगी
इन खुशियों के बदले जाने किसकी गिरवी कितनी ज़मीं

कभी मेरी नज़र से देख खुद को आईने में,
देख कर सुरत अपनी तू खुद ही शर्मा जाएगा,
कभी ले नाम अपना, मैं बनकर, तुझे अपने नाम से प्यार हो जाएगा,
थोड़ी सी तो खोल खिड़की मन की, पता भी ना चलेगा और तुझे ईश्क़ हो जाएगा,

Read More

आब- ओ- दाना , छत, बिस्तर, सब मिला आज
कल फ़िर करेंगे मिन्नत ज़िन्दगी, देखकर तेरा मिज़ाज

वो महबूब गलियां
वो सड़कें
नुक्कड़
दरख्त
दरिया- वरिया
ख्वाब में
मुसलसल
आने
लगे हैं सब
गो कि
जानते हों
हमारा मिलना
ना होगा
अब

Read More