Quotes by sharmistha gautam in Bitesapp read free

sharmistha gautam

sharmistha gautam

@sharmisthagautam9677


उसने मुझको भी इस दिल से उतरने ना दिया
साथ रखा मगर क्यों साथ फिर चलने ना दिया
किसी उजाले में जब देखती हूं अपना साया
वो सब कुछ लेके गया साथ।
साया भी साथ तक रहने ना दिया
जब तलक सांस थी सांसों तक ही थम जाती थी
उसने उनको भी मेरे साथ तक रहने ना दिया
जो भी करता था खुद की खुशी की खातिर
हमको हम सा जरा सा भी रहने ना दिया

Read More

क्यों ये बंद दरवाजे खोले नहीं जाते
क्यों मन के भाव बोले नहीं जाते
क्यों चुप है वो शब्द जो देते है दुआ
क्यों हे नेह के बंधन टूटे है ऐसा क्यों हुआ
चलो आज मन की बात करते है
अपने ही आप से कुछ कहते सुनते है
कुछ चुप से कुछ गुम से
क्यों मन नहीं मानता
ऐसा क्या है जो ये नहीं जानता
हवा की रफ़्तार रुक गई है
क्या कहूं कभी मोंन होकर कभी खुद में खोकर
चलती रही में दूर निकल गई इतना कि खुद के पास भी ना आ पाई
कहने दो चुप होने के बहाने को की वो बहाना नहीं जीवन का सार है
कभी वेदना तो कभी यादों की झंकार है
कहने दो मुझे बस यूं ही

Read More