Quotes by saurabh dixit manas in Bitesapp read free

saurabh dixit manas

saurabh dixit manas Matrubharti Verified

@saurabhdixitmanas7465
(59)

कभी ख़्वाबों की गहराई, कभी यादों की परछाईं,
कभी तूफ़ान दिल में है, कभी ख़ामोश तनहाई।

कभी आँखों में सपने हैं, कभी होंठों पे शिकवे हैं,
कभी दिल बैठकर रोता, कभी बेबात हँसी आई।

कभी जगती हैं उम्मीदें, कभी अरमान थकते हैं,
कभी सौगात मिलती है, कभी मिलती है रुसवाई।

कभी ठहरो, ज़रा सोचो, कहीं क्या वक्त रुकता है,
कहीं उठते ज़नाजे हैं, कहीं बजती है शहनाई...
#मानस

Read More

प्रेम की है भाषा नहीं,
रूप नहीं है रंग।
प्रेम तो बस एहसास है, रहता हरदम संग।।
#मानस
- saurabh dixit manas

मत हो शामिल
रिश्तों की भीड़ में
औरों की तरह
कोशिश करो कभी
उसे सुनने की
जो मैं कहता नहीं
.…#मानस
- saurabh dixit manas

बना रहे सुख शांत घर, बना रहे सम्मान।
जो भी पत्नी जी कहें, उसको ही सच मान।
#मानस
- saurabh dixit manas

कोरा कागज़ भेजा उसने अपने दिल की बात लिखी।
हमने उसमें पढ़कर पाया मेरे दिल की बात लिखी...#मानस
- saurabh dixit manas

आसान नहीं है रिश्तों को आज निभाते जाना भी,
हर रोज़ ही कितनी बातों को यार भुलाना पड़ता है.…#मानस
- saurabh dixit manas

Life is the
best Teacher
Happy
Teachers Day

- saurabh dixit manas

लड़कपन की मुलाकातें
मुहब्बत मानकर बैठे,
कच्ची उम्र का दिल ये
बड़ा मासूम होता है.…
#मानस
- saurabh dixit manas

लड़कपन की मुलाकातें
मुहब्बत मानकर बैठे,
कच्ची उम्र का दिल ये
बड़ा मासूम होता है.…
#मानस
- saurabh dixit manas

किसी के झूठे वादों पर ज़िंदगी गुज़ार देना,

अच्छा नहीं है ख़ुद को इस तरह मार देना...…

-saurabh dixit manas