The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
जब तक पूरी तरह सफल नही हो जाओगे तब तक दुनिया तुम्हारी जाति, तुम्हारा रंग, तुम्हारी हैसियत देखकर तुमसे सम्बंध रखेगी।सम्मान की सीमा भी पैसे पद से जुड़ी है।। -Aromatic Saurabh
सोशल मीडिया भी किस कदर कमाल है जिनसे मिलते नही उनसे तो रिश्ता निभा रहे हैं।।। मशरूफियत देखिये असल ज़िन्दगी की अपनो के साथ कितना वक़्त बिता रहें हैं। इतना कि दूर होते जा रहें हैं।। -Aromatic Saurabh
वतन पर कुर्बान होकर इश्क़ की मिसाल हो गये शहादत याद रहेगी सदा अमर माटी के लाल हो गये #पुलवामा #14फरवरी2019 #realvalentine -Aromatic Saurabh
सफलता मंत्र-37 हर किसी में ज्ञात या अज्ञात सम्भावना(प्रतिभा)विद्यमान है,किसी और के जैसा बनने के प्रयास में इसे नष्ट करने की भूल कदापि ना करें। सार्थक जीवन वही है जो मानव संभावनाओं,प्रसिद्धी के उच्च शिखर पर पहुँचे; जो नये आयाम स्थापित करे। मेरी डायरी से। -Aromatic Saurabh
ऐसे असंख्य लोग होंगे जिन्होने अज्ञानता,उत्तरदायित्वों की विवशता,आत्मज्ञानविहीनता के कारण साधारण जीवन जिया यदि वे अपनी प्रतिभा-स्वभाव के अनुरूप कुछ अलग करने का साहस-प्रयास सही समय पर कर लेते तो असाधारण, अद्वितीय होते। -Aromatic Saurabh
स्वार्थी/अवसरवादी/मिथ्यावादी/चापलूस व्यक्ति(यों) से घिरे इन्सान की अपनी बुद्धि कार्य करना बंद कर देती है। -Aromatic Saurabh
स्वयं को समझदार समझना कोई बुरी समझ नही पर कोई आपको इसलिये समझदार समझे कि आप स्वयं को समझदार समझते हैं ये नासमझी है। -Aromatic Saurabh
आर्थिक प्रगति की दौड़ में झूठ- चापलूसी,जुगाड़ों से तेजी से आगे बढ़ता जाए बेचारे सच को दिखावा,चतुराई,प्रपंच कौन सिखाए -Aromatic Saurabh
सफलता मंत्र-35 निरंतर प्रयास के बाद भी यदि इच्छित सफलता ना मिल रही हो तो हो सकता है आप अपनी प्रतिभा,स्वभाव के प्रतिकूल कोई काम कर रहें हो या गलत दिशा,रास्ते पर चल रहें हों।ये ऐसा ही है जैसे कोई मछली पेड़ पर चढ़ने या आकाश में उड़ने का प्रयास कर रही हो।दृष्टिकोण-दिशा बदलिये दशा बदल जायेगी। ।।मेरी डायरी से।। -Aromatic Saurabh
हर किसी की अपनी क्षमताएं हैं,सीमायें हैं,हर किसी का एक स्वभाव,प्रतिभा है,हर कोई हर काम पूर्ण दक्षता से नही कर सकता। -Aromatic Saurabh
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser