Quotes by Sanjeev Kumar Deenaant in Bitesapp read free

Sanjeev Kumar Deenaant

Sanjeev Kumar Deenaant

@sanjeevkumar2188


हे स्त्री तेरा चरित्र ,
हे पुरुष तेरा भाग्य
दो ही विलक्षण वस्तुएं हैं
संसार में जिन्हें नहीं जानते
उनको बनाने वाले हाथ ।
#विलक्षण

Read More

#सरल

सरल नहीं है मुखोटे के पीछे देख पाना
जिंदगी रूठ जाती है दिल टूट जाता है ।

इश्क,
तड़प है रूहानी
अक्सर कार्य न करती कोई भी दवा जिस्मानी।

जिसने खोई है रातों की नींद गई दिनों का चैन, उससे पूछो?
कैसे बनती है?
मोहब्बत की तस्वीरें नूरानी।।

Read More

जिंदगी कहीं न कहीं एक धोखा है।
पुरनम हवाओं का मस्त झोंका है।
मत खो जाना इस की मस्ती में
वरना डूब के रह जाएगी कश्ती,
भंवर की बस्ती में।

Read More

राधे!
तेरा यूं बात-बात पर
रूठना बताता है।

तेरी चाहत का हमसे
गहरा नाता है।

मत हो उदास मेरी वेणु का कंठ
तेरा ही तो गाना गाता है।

तू बसी है मेरे जीवन के नृत्य में‌।
मेरी वाणी के सत्य में।
मेरे जीवन के प्रत्येक कृत्य में।

हे राधे!
तुम्हारे पवित्र भाव ही तो करते हैं
विवश।
मैं!ठहरा भावों के वश।

Read More