Quotes by Sangeeta Dungariya in Bitesapp read free

Sangeeta Dungariya

Sangeeta Dungariya

@sangeetadungariyagmail.com104559


अच्छा लगेगा मुझे..
मैं तो आई हूं कई बार बनाई हदों के पार अपने प्रेम के पुल से एकबार जो तूं भी मिलने की इच्छा जताए तो,
अच्छा लगेगा मुझे..
मैंने तो निभाएं है तेरे गड़े सब अनुबंधन प्रतिबंध तेरे प्रेम को पाने के लिए,
तूं कभी प्रेम की रीत निभाएं तो
अच्छा लगेगा मुझे..
मैं जो जताऊं और बताऊं वो तो खूब समझता है तूं,
कभी जो तूं मेरी खामोशी पढ़ पाए,
तोअच्छा लगेगा मुझे..
तेरी एक शिकन से गुजरता है मेरा पूरा दिन फ़िक्र में तेरी बातों में भी कभी जो मेरा जिक्र आए,
तो अच्छा लगेगा मुझे..
हर कोई कहेता है तेरे प्रेम की दीवानी हूं, कभी तूं भी मेरे प्रेम में दीवाना कहेलाए,
तो अच्छा लगेगा मुझे.. __Sangeeta Dungariya

Read More

मेरे अंदर कोई झांके
तो पता चलेगा की,
ये सुलझा हुआ चहेरा
कितनी उलझन लिए बैठा हैं..
_Sangeeta Dungariya

हल्की फुल्की सी तो है "जिंदगी"
बोझ तो सारा ख्वाहिसो का हैं..
_Sangeeta Dungariya

चाहने से क्या होगा,
जो क़िस्मत में लिखा है
वही होगा..!!
_Sangeeta Dungariya

જ્યારે પણ મહેસૂસ કરું એમને
ત્યારે શ્વાસ પણ ભીંજાઈ જાય છે,
પ્રેમ જ્યારે પામુ એમનું
ત્યાં આંખ ભીંજાઈ જાય છે..!!
_સંગીતા ડુંગરિયા

Read More

निकालो तो फिर नोच कर
लिकाल ना दिल से,
हम ज़रा सा भी रहे गए
तो याद बहोत आएंगे..
_Sangeeta Dungariya

कुछ रिश्तों की किम्मत नहीं होती,
अहेमियत होती हैं..
_Sangeeta Dungariya

हमने कब कहां
की आप हमारे हो जाएं,
बस इतना दिख जाएं
की आंखों का गुजारा हो जाएं..
_Sangeeta Dungariya

"बाप"
बाप वो हस्ती हैं..
जिसको एक सितारा मांगले,
वो पूरा आसमान देने की कोसिस करता हैं..
_Sangeeta Dungariya

हमेशा हस्ते रहा करो
उदास रहेने से
जिंदगी की कौन सी
परेशानियां दूर हो जाएगी...
_Sangeeta Dungariya