Quotes by Salill Upadhyay in Bitesapp read free

Salill Upadhyay

Salill Upadhyay Matrubharti Verified

@salillupadhyay
(102)

I would like to wish everyone who enjoys theatre... a very happy World Theatre Day.

पत्नि का खौफ.....

पति (पत्नी से) : - इंसान को उतने ही पैर पसारने चाहिए, जितनी लंबी चादर हो..
.
.
.
.
तभी पत्नी ने (पति को घूरते हुए पूछा) : - क्या कहा..🤨🤨
.
.
.
.
पति : - वरना मच्छर काट सकते हैं.....!!!!

Read More

*सोश्यल मिडिया की जयकार*

घर जाते हुए इंस्टाग्राम देख रहा था ।
पडोस के घर में कब पहुँच गया पता ही नहीं चला.. और आश्वर्य ये है कि..
उस घर की औरत ने चाय बनाकर दी।
सीरियल में ध्यान होने के कारण उसे भी नहीं पता चला..!
हद तो तब हो गई जब मै चाय पी रहा था कि उसका पति घर आया और मुझे देखते ही बोला..
सॉरी गलत घर में आ गया कहकर बाहर निकल गया..
वो बेचारा फेसबुक में व्यस्त था..!!

Read More

थोड़ी थोड़ी गुफ़्तगू दोस्तों से करते रहिये जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानो में..


- Salill Upadhyay

सबके दुःख दर्द भस्म हो और चारों ओर खुशहाली हो 🎉💐

epost thumb

नंबर वाला चश्मा... उतारने का गेरेन्टेड घरेलू उपाय

पहले दायें हाथ में दाईं डंडी पकड़े
फिर बायें हाथ में बाईं डंडी पकड़े
धीरे से चश्मा आगे की तरफ खींचे

चश्मा उतर जायेगा!

हसते हसते ये उपाय दिन में कीतनी भी बार कर सकते हैं ..।😀😜

Read More

पति पौधों को पानी दे रहा था
तभी उसकी पत्नी आई।
.
पत्नी : मैंने तुम्हारे मोबाइल में कुछ देखा है ..!!
.
.
पौधों को पानी देने के बाद अंदर आओ कुछ बात करनी है .....!
.
.
आज पूरे दो दिन हो गए हैं
पति पानी का पाइप छोड़ ही नहीं रहा है ।

आप हंसते रहो 🤣

Read More

पत्नी से सच्ची मुहब्बत वही करता है
जो पत्नी को मटर छील कर और मेथी तोड़ कर दे
बाकि ये तारे वारे तोड़ना सब ड्रामे है ड्रामे...!
- Salill Upadhyay

Read More