Quotes by Dev Meena in Bitesapp read free

Dev Meena

Dev Meena

@s.raj9842


#हिम्मत

हिम्मत मेरी अब टुट रही है
मेरी किस्मत मुझसे रुठ रही है

ख्वाहिशे सब छुट रही है
सपनों की दुनिया झूठ लग रही है

रंग बेरंग से लगते हैं अब
अंखियां मेरी मूढं रही है

जाने क्यो सब अंजान-सा है
ज़िन्दगी जैसे घूंट रही है

टिक टिक घडीया खूट रही है
जैसे सादिया पीछे छुट रही है

हिम्मत मेरी अब टुट रही है
मेरी किस्मत मुझसे रुठ रही है।।

...........deva

Read More

#हिम्मत
अगर कोई छोड़कर चला जाए, तो टूटने की बजाए हिम्मत से मेहनत करके कुछ बनकर दिखाओ , आखिर वक्त ही उसे बता देगा कि उसने क्या खोया है ।।
.......deva

Read More

#नुकसान
तूफ़ान’ भी आना ज़रूरी है ‘ज़िन्दगी’ में तब जाकर पता चलता है कि,
कौन’ हाथ ‘छुड़ाकर’ भागता है और ‘कौन’ हाथ ‘पकड़कर’ भागता है…
deva.........

Read More

#नुकसान
आप जीवन में कितनी भलाई कर लो,बस उस भलाई की कीमत अगली गलती तक ही सीमित होती है।।

#सावधान
इश्क में भी करता हूं, इश्क वो भी करती है,
फर्क सिर्फ इतना है कि,मैं उससे करता हुं ,
और वो किसी और से ।।

Read More