Quotes by Vishal in Bitesapp read free

Vishal

Vishal

@robetjohnson005621


करना तो चाहते थे हम भी बहुत कुछ
मगर किस्मत ने ना कुछ करने दिया
तड़पते रहे सारी उम्र अकेले
हमको ना ज़िन्दगी ने मरने दिया

"विशाल"

Read More

गमो की धूप मे भी मुस्कुरा कर चलना पड़ता है...
इस दुनिया में तो चेहरा सजा कर चलना पड़ता है..!!
इस ज़िन्दगी में मिलती है बहुत सी ठोकरें
यहां रोशनी को भी रास्ता दिखा कर चलना पड़ता है

Read More

गीता है हिन्दू की सिख की बाणी है
बाइबिल ईसाईओं की मुस्लिम की कुरान है
खुदा हैरान है खुदा हैरान है

"विशाल"

(पूरी ग़ज़ल पढ़ने के लिए कमेंट करें)

Read More

कौन अपना हुआ है इस ज़माने की दौड़ में
मौत मंज़िल होती है परवाने की दौड़ में

यहाँ घूम रहे है भेड़िये इंसान-ए-लिबास में
हम लगे हुए है दिया जलाने की दौड़ में

आलिम बैठ गए है चुप करके अपने घरों में
जाहिल लगे हुए है बात मनवाने की दौड़ में

कुछ पिलाना चाहते हो अमृत पिलायो सबको
लग ना जाना कहीं ज़हर पिलाने की दौड़ में

हम तो "विशाल" सीधा दिल ही चुराते है
हम नहीं लगे कभी नज़र चुराने की दौड़ में

"विशाल"

Read More

जानवरों की तरह काटे जा रहे है लोग
ना जाने किस ज़माने में रह रहा हूं मैं
अब तो सहमा सा रहता हूं हर घड़ी
बेशक अपने आशियाने में रह रहा हूं मैं

"विशाल"

Read More

ज़माने के दर्द को जो बांट देते है
वो शख़्स आम नहीं शायर होते है

दुख दर्द मजबूरी तन्हाई हिजर गम
हर रोज़ खून से चेहरे को धोते है

"विशाल"

Read More

अजब रंग देखा है मैंने इस ज़माने में
फरक मिलता नहीं अपने बेगाने में

"विशाल"

कुछ मजबूरी और कुछ जिंदगी ने दबा दिया मुझको
इस गरीबी और बेबसी के हाथो मरवा दिया मुझको

"विशाल"

एक अरसा हो गया है अब तेरे बिन
हैरान हूं कभी लम्हा ना निकलता था