Quotes by Riya in Bitesapp read free

Riya

Riya

@riya8659


कुछ तो हे जो छुटा छुटा सा अधुरासा लगता है...
सबकुछ होते हुए भी कुछ खाली सा लगता है.....
रोशन उजालों में भी घना अंधेरा सा लगता है...
भरी मेहफिल में भी कोई रुठा रुठा सा लगता है.....
कुछ तो है जो चाहिये मुझे.....
सोचने पर भी जो ना मुमकिन सा लगता है.....
इसलिये तो सबकुछ होते हुए भी कुछ अधुरा सा लगता है...

Read More

अब समझाना मुश्किल है....
अब इंतजार करना भी मुश्किल है....
सब्र तो बहुत कर लिया...... लेकिन अब सहना मुश्किल है गहरे राज़ समंदर जेसे ....... इन्हें अब ढूंढना मुश्किल है उदासिया है रातो जेसी.... इन्हें अब बातो से मनाना मुश्किल है क्योंकि ये दिल है जनाब......
इसे संभालनाअब मुश्किल है...........📝📝

Read More

"Tute dil ko jod rahi hu...
Bikhare lamhon ko samet rahi hu....
mil jaye wo shayad kahi ......
yahi ummid lagaye huye bethi hu.....
waqt hi to he beet jayega....
Aanewale waqt par najare lagaye huye bethi hu....
Pyar hi to he mil jayega , dil hi to he sambhal jayega......
is taqdeer se juthi ummeed lagaye huye bethi hu"

Read More
epost thumb

अपने गमो से अकेले लढना सिख लिया हे......
भिड मे तनहा रहना सीख लिया है......
आँखोंके आसुओंको मुस्कुराकर छुपाना सिख लिया हे......
चाहे जितनी भी शिकायते हो,,,,
आपने होंटोंको दबाना सिख लिया हे.....
दिल की मोहब्बत को मै ने ये ही समझाया है,
अब मैंने अकेले रहना सीख लिया है!!!!!!

Read More
epost thumb

इस दिल की धड़कनो पे नाम हे तुम्हारा......
इस दिल की धड़कनो पे नाम हे तुम्हारा.......
ऐसे दिल को धड़काना ही काम है हमारा.....

लोग कहते हैं आशिक हूँ मैं आवारा....
लोग कहते हैं आशिक हूँ मैं आवारा.....
पर कोई क्या जाने......... इश्क- के-बीमार है ये दीवाना!!

Read More

के युही नहीं आज़मा ता है वो हर किसिको ............
के युही नहीं आज़मा ता है वो हर किसी किसिको....
तकदीरे भी बुलंद लगती है खुदा का मेहबूब होने को .....

Read More
epost thumb

किसी की मंजिल को पाने के लिए मैंने अपनी राहोंको मोड़ दिया........



किसी की मुस्कुराहट को देखने के लिए मैंने अपने गमो को दबा दिया........



किसी की जिंदगी बदलने के लिए मैंने अपने उसूलों को तोड़ दिया.........



किसिका साथ देने के लिए मैंने अपने आप को छोड़ दिया.......

Read More
epost thumb

दिल भर के जी लिया करो हर एक पल अपनोंकेसाथ  ,क्योंकि ये वो वक़्त हे जनाब जो फिर नहीं लौटता .......फुरसत के साथ !!

" जिस मोहोब्बत पर खुदा खुद कुर्बान हो,ऐसी मोहोब्बत को तू बदनाम ना कर..... मेरा प्यार मेरा गुरुर है,ऐसे गुरुर को तू कम ना कर.....ये इश्क़ नहीं इबादत हे मेरी,ऐसी इबादत को तू बेनाम ना कर.....नाराज़ हे तू मुझसे तो इसे बयां कर ,यूँ बेवजह मेरी आँखे नम ना किया कर...."

Read More

" वो सुकून ही कहाँ जो मिले तेरी बाहोंमे मुझे,वो जन्नत ही कहाँ जो दिखे तेरी आँखोमे मुझे ,वो खुशबू ही कहाँ जो मिले मुझे छुनेसे तेरे,और ऐसी मोहोब्बत ही कहाँ जो मिली हे तक़दीर से मुझे "

Read More