Quotes by RAM CHOUDHARY in Bitesapp read free

RAM CHOUDHARY

RAM CHOUDHARY

@ramchoudhary77


जीवन है ये इसे जीना पड़ता है
बेकार रान्हों पर भी चलना पड़ता है

सुकून मिले ना मिले जिंदगी में
दुनिया को सुकून दिखाना पड़ता है

Read More

क्या है रिश्ता नही जानता
दोस्त हो या प्यार नही जानता
तुम बिन नहीं जिया जाता
ऐसा क्यों है नही जानता
क्यों तरसते है बात करने को
क्यों सिसकते है नही जानता
बेचैन है बिन आपके अकेले
ऐसा क्यों है नही जानता

✍️ राम ✍️

Read More

उनसे दूर रहकर उनको चाहना
उनकी आवाज सुनकर खुश हो जाना
कितना शरीफ इश्क है हमारा
खामोश रहकर दिल से बतियाना

सब सो गए में अभी तक जाग रहा हूं
क्या है मेरी मंजिल क्यों में भाग रहा हूं

दायरो में सिमटी उन नजरों को मैं भांप रहा हूं
उन मासूमों की ख्वाइशो को मैं जान रहा हूं
टूटते तारों से हो रही आरजू को सुन रहा हूं
क्या है मेरी मंजिल क्यों मैं भाग रहा हूं

पसीनो से सींचते अपनों के सपनो को देख रहा हूं
तारीखों में बहते अरमानों की पताका हांक रहा हूं
सिसकती आवाजों में हारती जिंदगी को समेट रहा हूं
क्या है मेरी मंजिल क्यों मैं भाग रहा हुं

बढ़ते कदमों के साथ घटती सांसे गिन रहा हूं
चमकते चहकते चहरो की उदासी पढ रहा हूं
खैरियत पूछता बेगानो से अपनो से रूठ रहा हूं
क्या है मेरी मंजिल क्यों में भाग रहा हूं।

सब सो गए में अभी तक जाग रहा हूं
क्या है मेरी मंजिल क्यों में भाग रहा हूं

✍️ राम ✍️

Read More