The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
भूतों के निवास वाला कुलधरा गाँव:- सोचिए कि आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हों, रास्ते में कुलधरा गाँव पड़ता हो तो आप क्या करेंगे? आप को पता लग जाएगा कि यह एक शापित गाँव है, जहाँ रात को कोई भी नहीं जाता या ठहरता तो वहाँ जाना सुरक्षित नहीं है। इसलिए आप को भी वहाँ शाम के बाद जाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा मना कर दिया जाएगा। आइए समझते हैं इसके पीछे की कहानी कि क्यों इस गाँव को ऐसा शाप मिल गया और क्यों यहाँ पर शाम के बाद कोई भी आता नहीं है। कहाँ पर है कुलधरा गाँव कुलधरा गाँव राजस्थान के जैसलमेर शहर से 18 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम दिशा में 13 वीं शताब्दी में बसा ये गाँव एक समय पर पालीवाल ब्राह्मणों का एक समृद्ध गाँव था। यहाँ रहने वाले ये ब्राह्मण पाली से आए थे, इसलिए पालीवाल कहलाए। इस गाँव के बारे में बहुत अधिक तो वर्णन किताबों में नहीं मिलता है परंतु 1899 में लिखी गयी इतिहास की एक किताब ज़रूर है तवारीख-ए-जैसलमेर, जिसके लेखक लक्ष्मी चंद ने इस गाँव का ज़िक्र किया है। इस किताब के अनुसार काधन नाम का एक पालीवाल ब्राह्मण इस गाँव में आने वाला पहला व्यक्ति था और उसने वहाँ पर एक तालाब की खुदाई करवायी थी। इस तालाब को लोगों ने उधनसर नाम से बुलाना शुरू किया था। Visit now:- #more -6822">https://rahasyamaya.com/bhuton-ke-niwaas-wala-kuldhara-gaon/#more -6822
वृंदावन का प्रेम मंदिर :- शायद आपको आसानी से विश्वास न हो, लेकिन यह सच है कि भगवान श्री कृष्ण-राधा के प्रेम का साक्षात दर्शन कराने वाले इस प्रेम मंदिर को जो कोई भी देखता है़, वह ठगा सा रह जाता है़ क्योंकि यह वह प्रेम मंदिर है़ जो हर दर्शन करने वाले व्यक्ति के हृदय को कृष्ण भक्ति के प्रेम से सराबोर कर देता है़। हम प्राचीन काल के मंदिरों की सुंदरता के किस्से सदियों से सुनते आ रहे हैं। लेकिन यदि आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग करते हुए किसी मंदिर का निर्माण कराया जाये तो वह निश्चय ही प्रेम मंदिर की तरह दिखेगा। विज्ञान का चमत्कार इस मंदिर में देखते ही बनता है। पलक झपकते ही इस मंदिर का रंग-रूप परिवर्तित हो जाता है। ऐसी स्थिति में देखने वाले को ऐसा भ्रम होता है कि क्या यह वही मंदिर है जिसमें उसने प्रवेश किया था। Visit now:- https://rahasyamaya.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0/
भारत की मुख्य 10 प्रेतबाधित सड़कें:- आपने अक्सर ही सुना होगा कि जब कोई व्यक्ति किसी रास्ते पर जा रहा था तो अचानक से उसे किसी के रोने की आवाज सुनाई दी या उसे किसी की परछाई दिखाई दी थी। कई बार ऐसे रास्तों के बारे में काफी डरावनी कहानियाँ भी प्रचलित होती हैं। ऐसी कहावत है कि बिना आग के धुआं नहीं होता है, इसलिए कुछ तो तथ्य होगा इन अजीब सी घटनाओं के पीछे। आखिर सुनसान में ऐसे अजीबोगरीब अनुभव क्यों होते हैं लोगों को और उन्हीं ख़ास जगहों पर ही बार-बार क्यों होते हैं? 1. ईस्ट कोस्ट हाईवे /स्टेट हाईवे एनएच 49 पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु के बीच बना दो लाइन का यह हाईवे है। इस हाइवे पर चेन्नई से पांडिचेरी के बीच का रास्ता भूतिया रास्ता माना जाता है। इस सड़क पर इतने प्यारे नज़ारे आपको मिलेंगे कि आप कह उठेंगे कि खूबसूरती में इस सड़क का कोई सानी नहीं है पर सूरज डूबने के बाद इस सड़क पर लोग नहीं आते हैं। क्यों? क्योंकि इस सड़क पर अक्सर ही रात के समय एक सफेद साड़ी पहनी हुई मोटी महिला घूमती हुई दिखाई देती है, जिसके दीखने के तुरंत बाद ही बहुत सी दुर्घटनायें हो चुकी हैं। ऐसा भी महसूस किया गया कि सड़क के उस ख़ास हिस्से में तापमान भी बहुत तेजी से गिर जाता है और वहाँ असामान्य रूप से ठण्ड हो जाती है। Visit now:- https://rahasyamaya.com/bharat-ki-mukhy-pretvadhit-sadke/
भारत देश का सबसे डरावना रेलवे स्टेशन:-. क्या आप विश्वास करेंगे कि भारत में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है जो लगभग 42 सालों तक एक लड़की की वजह से बंद रहा? जी हाँ, दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेल मार्ग वाले देश भारत में ऐसा भी एक रेलवे स्टेशन है जिसे एक लड़की की प्रेतात्मा से आतंकित हो कर 42 साल तक बंद रखा गया था। आइए जानते हैं इस विचित्र स्टेशन के बारे में। Visit now:- https://rahasyamaya.com/begunkodor-ka-bhutiya-railway-station/
ओइएल हाउस (OEL House) लखनऊ का रहस्य:- लखनऊ के नवाबों को बेहरीन हवेलियाँ बनवाने का बहुत शौक़ था जिससे मज़दूरों को रोज़गार भी मिलता रहता था। ऐसी ही एक शानदार हवेली थी ओइएल हाउस (OEL House) , जहां पर लखनऊ पर शासन करने वाला अंतिम नवाब, वाज़िद अली शाह रहा करता था और उसके बाद वह लखनऊ यूनिवर्सिटी के वाईस-चांसलर का निवास बना। आजकल इस हवेली को बहुत ही रहस्य्मय और भुतहा माना जाता है, तो आइये आपको इस हवेली की कहानी के बारे में बतायें कि आखिर ये शानदार हवेली भुतहा क्यों, कब और कैसे बन गई। For more interesting stories visit now:- https://rahasyamaya.com/oel-house-lucknow/
शिमला की भूतिया टनल नंबर 33:- क्या आपको मालूम है कि हमारे देश के सबसे खूबसूरत नज़ारों वाले रास्तों में से एक है कालका शिमला टॉय ट्रेन रूट और इस रेल मार्ग का सबसे खूबसूरत स्टेशन है बड़ोग। खूबसूरती तो इस स्टेशन के आस-पास इतनी है कि आप इसके नज़ारों में सम्मोहित हो जायेंगे, इस बात की गारंटी है परंतु इसी स्टेशन के लगा हुआ जो टनल है, उसमें रहता है एक अंग्रेज़ भूत! तो आइए, हम आपको इसी भूतिया टनल के बारे में विस्तार से बताते हैं। Visit now:- https://rahasyamaya.com/shimla-ki-bhutiya-tunnel/
एलियंस का अड्डा कोंगका ला पास का सच क्या आप विश्वास करेंगे कि हमारे देश भारत में ही एक ऐसा स्थान है जहां एलियन (दूसरे ग्रहों के लोग) अक्सर आते या प्रकट होते है। सोचिए आप वहां घूमने जायें और आपको वो एलियन मिल जाए, तो क्या करेंगे। शायद आप घबरा जायें या पूरी मिठास घोल कर बोलें एलियन जी, पधारो म्हारे देस। कितना रोमांचक क्षण होगा न एलियन से मिलना, तो आइए आपको बताते हैं भारत के कोंगका ला पास के बारे में, जहां अक्सर ही दिख जाते हैं एलियन! Visit now:- #more -6804">https://rahasyamaya.com/kongka-la-pass-ladakh-aliens-ka-sach/#more -6804
भारत में स्थित दुनिया के एकमात्र तैरते हुए उद्यान का रहस्य:- क्या आपने कभी कोई तैरता हुआ उद्यान (पार्क) देखा है, शायद नहीं देखा होगा क्योंकि यह भारत तो क्या बल्कि पूरी दुनिया में एक ही है और बहुत से लोग तो इसके बारे में जानते भी नहीं हैं। आइए आज हम आपको भारत में स्थित दुनिया के इसी एकमात्र तैरते हुए उद्यान के बारे में बताते हैं। कहाँ पर है यह तैरता हुआ उद्यान:- यह तैरता हुआ उद्यान भारत के मणिपुर राज्य में है और ये लोकटक झील का एक हिस्सा है। यह पार्क केयबुल लामजाओ नेशनल पार्क के नाम से प्रसिद्ध है। जब आप मणिपुर की राजधानी इंफाल से 29 किलोमीटर दूर विष्णुपुर नाम के गांव की तरफ जाते हैं तो वहाँ पर आपको यह तैरने वाला नेशनल पार्क मिलेगा। यह लगभग 40 स्क्वायर किलोमीटर के क्षेत्रफल में बसा हुआ है और सन 1977 में इसे नेशनल पार्क घोषित किया गया था। लोकटक झील भारत की सबसे बड़ी शुद्ध पानी की झील है (फ्रेश वाटर लेक) है। इस झील में छोटे-छोटे जमीन के तैरते हुए टुकड़े पाए जाते हैं जिन्हें फुमड़ी कहा जाता है। दुनिया में सिर्फ लोकटक झील में ही फुमड़ी पाए जाते हैं, है ना कमाल की बात! उद्यान में पाई जाने वाली अनोखे जानवरो की प्रजातियां :- यहाँ पर कई जानवरों की सारी दुर्लभ प्रजातियाँ (रेयर स्पीशीज) पाई जाती हैं जैसे इंडियन पाइथन (अजगर) और बार्किंग डियर (भौंकने वाला हिरन) परंतु जिस दुर्लभ जानवर के लिए यह तैरता हुआ उद्यान विश्व में सबसे अधिक प्रसिद्ध है वह है संगाई डियर क्योंकि पूरी दुनिया में एकमात्र यही वह जगह है जहाँ यह पाया जाता है। इसे डांसिंग डियर के नाम से भी जाना जाता है। Visit now:- https://rahasyamaya.com/tairate-huye-udhyan-ka-rahasya/
कैलाश पर्वत का रहस्य:- तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत का रहस्य सर्वविदित है़। जिस रहस्य का पता लगाने के लिए एक बार एक बौद्ध योगी, जिसका नाम मिलारेपा था; वे बहुत हिम्मत से रास्ते की अनेकों कठिनाइयों का सामना करते हुए समुद्र तल से 22000 फीट ऊंचाई पर चढ़ गये। क्योंकि उनके मन में एक ही जिज्ञासा थी कि वह इस कैलाश पर्वत से संबंधित रहस्यमय तथ्यों की तलाश कर सकें। लेकिन बताते हैं कि उन बौध्द योगी मिलरेपा ने कैलाश पर्वत पर चढ़कर वहाँ जो कुछ चमत्कारिक दृश्य देखा तो उसे देखकर उनका मुख शब्द रहित हो गया। वह कैलाश पर्वत का वर्णन अपने शब्दों में नहीं कर पाये। क्योंकि वहाँ की अलौकिकता शब्दों से परे थी। यह वह देव स्थान है़ जो दिव्य, भव्य और दुर्लभ रहस्यों से भरा हुआ है। इसलिए इसके वर्णन को शब्दों में बांधा जाना संभव ही नहीं है़। क्योंकि वहाँ देवों के देव महादेव स्वयं साक्षात विराजमान हैं। Visit now:- #more -6242">https://rahasyamaya.com/%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%af/#more -6242
आपने इतिहास में अवश्य ही पड़ा होगा की अवध प्रांत की राजधानी लखनऊ हुआ करती थी। यहीं पर नवाब आसिफ उद्दौला द्वारा बनवाया गया था यह वास्तुकला का अनोख़ा शाहकार। नवाब साहब ने अपने सलाहकारों की मदद से बड़े ही सुनियोजित तरीके से बड़े इमामबाड़े का निर्माण कराया। जैसे ही आप बाड़े में प्रवेश करेंगे आपको सबसे पहले शाही बावली (सीढ़ीदार विशालकाय कुआँ) देखने को मिलेगीऔर उसके बाद पंचमहल। यह 7 मंजिल की बावली है इसका लिंक पास में बहती हुई गोमती नदी से है। जब कभी गोमती नदी में जलभराव अधिक होता है तो बावली में तीसरी या चौथी मंजिल तक पानी आ जाता है और अगर गोमती नदी में सूखा पड़ता है तो बावली का जलस्तर भी कम हो जाता है, फिर भी इसकी दो मंज़िल तो पानी में हमेशा डूबी रहती ही हैं। लखनऊ से नवाबी सल्तनत तो गायब हो गई परंतु उनका खजाना कहां है यह आज भी एक अनसुलझा पहलू बना हुआ है, जिस पर इतिहासकार और अन्य विशेषज्ञ अपने-अपने क़यास लगाते रहते हैं। कुछ प्रतिष्ठित इतिहासकारों के अनुसार, बड़े इमामबाड़े की शाही बावली में ही छुपा हुआ है अरबों रूपए का खज़ाना। ऐसा कहा जाता है कि जब 1856 में अंग्रेजों ने नवाब वाजिद अली शाह को गिरफ्तार कर लिया तो उन्हें कोलकाता भेज दिया गया। उसके बाद अंग्रेजों द्वारा उनके शाही खजाने की खोज शुरू करी गयी। कहानियों की माने तो नवाब के वफादार मुनीम शाही खजाने की चाबी और नक्शे को लेकर बावली में कूद गए थे। Visit now:- https://rahasyamaya.com/lucknow-ka-rahasyamayi-imambara/
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser