Quotes by PriBa in Bitesapp read free

PriBa

PriBa Matrubharti Verified

@priba
(41)

मोहब्बत भी एक अजीब क़िरदार है
जो अधूरी रह सकती है...

पर खत्म नहीं हो सकती..

-PriBa

बस एक एहसान करो मुझपर, की

इतना ज्यादा तड़पाओ मुझे
ताकि तुम्हे अपना बनाने के जिद्द से,

मैं अपने आप से ही बाजी हार जाऊं ।

#रिश्तातेराऔरमेरा

-PriBa

Read More

काश की मेरी किस्मत में इतनी खुशी नसीब होती

तेरी बाहों में मेरे जिस्म से ये आखरी सांस निकली होती


तोह होता ना अफसोस ये खुदा तेरे रुसवाई का


लेकिन कुदरत को हमारा मिलना ना था मंजूर

इसमें तेरा नही , यकीनन मेरी किस्मत का ही था कसूर

-PriBa

Read More

अगर खुले आसमान में उड़ना ही नही था तोह
आसमान दिखाया ही क्यों??

अगर साथ देना ही नही था तोह
साथ में आये ही क्यों??

हाथ थामना ही नही था तोह
हाथ आगे किया ही क्यों??

-PriBa

#रिश्तातेराऔरमेरा

https://www.matrubharti.com/novels/21814/rishta-tera-mera-by-priba

Read More

https://www.matrubharti.com/novels/21814/rishta-tera-mera-by-priba

-PriBa


आप के चेहरे को देखकर क्यो ऐसा लगता हैं मुझे??

की में खुद से ज्यादा आप पर भरोसा कर दु ,
खुद से ज्यादा आप पर जान दे दु ,
ख़ुद को छोड़कर आप को अपनाऊ।

#रिश्तातेराऔरमेरा

Read More

सच छुपाकर झूठे मुखौठे के साथ,
पता नहीं कहा भटक रहे हों आप

करता है सवाल मुझसे मेरा दिल,
न जाने किसकी मिसाल बनकर जी रहे हो आप

#मिसाल

Read More

लब्ज बुनकर पेश करदूँ
अगर मेहफिल में जान बाकी हैं

सुनने वाले अगर जाग रहे हैं
तोह मुझमे जान अभी बाकी हैं

#रिश्तातेराऔरमेरा
https://www.matrubharti.com/novels/21814/rishta-tera-mera-by-priba

Read More

अब मैं क्या करू?
बेइंतहा उनको याद जो करने लगा हूँ ,

एक मुलायम एहसास की तरह उनकी याद
चारो तरफ से घेरे रखी हैं

धुप की तरह उनकी याद
मुझपर उतरती हैं
हवा की तरह मेरे सासों में बहती हैं
पानी की तरह रु ब रु मुझे भिगोती हैं

अब मैं क्या करू?
बेइंतहा उनकी कमी
जो महसूस करने लगा हूँ

#रिश्तातेराऔरमेरा

Read More