The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
जब हम अपने दुःख को महसूस करने से डरने लगते हैं तभी हम अपने दुःख को अस्थायी से स्थाई करने लगते हैं।
यहां कहानी लिखते लिखते कहानी के किरदार बनकर मत रह जाना हां, कहानी लिखते हुए अपनी नई कहानी नए सिरे से ज़रूर लिखते जाना❤️
My new Story!!!! More chapters are going to get published very soon! Kindly Read it and let me know how you guys find it.🥰🥰🥰
ये मौत भी अक्सर उन्हें ही गले लगाया करती है, जिन्हें जीने के शौक़ हुआ करते हैं रोज़ दुआओं में मौत माँगने वाले अक्सर बड़ी लम्बी उम्र जी जाया करते हैं.......💔
मेरी मोहब्बत का मकान सिर्फ तुम्हारे नाम से घर बन जाता है, और अब जो तुम हासिल हो तो मेरा घर ही मेरी दुनिया बन गया है!
कहते हैं दिल टूटना आपको, अपने आप से ज़्यादा प्यार करना सिखा जाता है। तो फ़िर मेरे साथ ऐसा क्यूं नहीं हो रहा? क्यूं मेरा दिल रूपी दिमाग बस रो रहा? दास्तान-ए-दर्द भी तब बदल गई जब दर्द की हर हद से ये जान गुज़र गई। रहे जब तलक दर्द के आगोश में, तब तलक आंसुओं की लड़ी लगी रही, हुए जो आज़ाद दर्द की सोच से; किस्सों में दर्द की अलग ही निशानी उभर गई।
मैं तुम्हें दूर से ,ख़ामोशी से ,यूंही प्यार करती रहूंगी जैसे आसमां धरती से करता है! जिस तरह बिना धरती के, आसमान का अस्तित्व ही कहां रह जाता है ठीक वैसे ही तुम बिन जीना, जीने जैसा कहां रह जाता है!
इंतजार के कांटे भी वहीं चुभते हैं प्यार से, मोहब्बत जहां हो जाती है गुल-ए-गुलाब से !
जो चाहा है तुमने किसी को चाहत पाने की खातिर, तो क्या ख़ाक चाहा फिर तुमने किसी को ! ऐसी चाहत भला किस काम की, जो चाहत के बदले ; चाहत पाने के ख़्वाब संग ले कर आए ! ❤️
"बीते कल में इस वक्त तुम किसी और के थे आज मेरे हो कल यकीनन किसी और के होगे मेरे हिस्से रह जायेंगी ये यादें तुम्हारी बातें और, हमारी न हो सकने वाली मुलाकातें!"
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser