Quotes by Prakash Vaghasiya in Bitesapp read free

Prakash Vaghasiya

Prakash Vaghasiya

@prakashvaghasiya091531


थोड़ी गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम
पर जेसी भी हो मेरी जान हो तुम...
थोड़ी इतराती हो थोड़ी शर्माती हो
कभी कभी आंखे भी दिखाती हो तुम
पर जेसी भी हो मेरी जान हो तुम....
बिन कहे ही सब कुछ समझ जाति हो,
कभी सवालों को बारिश बरसा देती हो तुम
पर जेसी भी हो मेरी जान हो तुम....
बिना कहे बाहों में समेट लेती हो,
कभी एक जलक के लिए भी तरसा देती हो तुम
पर जेसी भी हो मेरी जान हो तुम....
बातों बातों में मजाक कर लेती हो,
मेरी मजाक के रूठ जाती हो तुम
पर जेसी भी हो मेरी जान हो तुम...
थोड़ी गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम
पर जेसी भी हो मेरी जान हो तुम।।।

Read More

ख्वाइश नही तुम्हें रंग लगाने की,
वह कुछ पल में छूट जायेंगे,,,
तमन्ना है,तेरे रंग में रंग जाने की,
हर पल साथ जो रहेंगे,,,

।। परिंदा ।।

Read More

बिन मौसम बारिश की बूंदे,कुछ अलग अहसास दिलाती है,
कुछ पुरानी यादें, और बातों को फिर से याद दिलाती है....

-Parinda-

दिल का दर्द भी बड़ा अजीब होता है,
छुपाओ तो आंखे आंसु ओ से भर आती है,
बताओ तो इश्क और बदनाम हो जाता है,,,

-Parinda-

आंखे आंसुओ से भर गई, जब एक दोस्त ने कहा..

मत छुपा अपने दर्द को ऐसी जूठी मुस्कुराहट से,
दिल पे लगी चोट होठों से नही,
बयां होती हैं आंखो से...

-Parinda-

Read More

गर्व था मुझे उनको मेरी वजह से खुश😆 देखकर,
सोचा 🤔न था ऐसा करेगी वो कभी भूलकर😟,
जब एतबार नही था हमारी बातों🗣️ का,
तो क्यों दिखावा किया? यूं साथ👫 रहेकर...😭

-Parinda-

Read More

हम तो इसी आस में थे की उसे पाकर
हमारी मंजिल को किनारा मिल गया,,
नसीब का पन्ना ऐसे पलटा की
उसे किनारे पर छोड़कर,
हमे वापिस मजधार पे आना पड़ गया,,,

-Parinda-

Read More

दिल तो हमारा वो आज भी बहला देते हैं,,,
फर्क हे तो सिर्फ इतना,
पहले हसा देते थे😆,
अब रुला देते है 😭,,

प्यार 💗एक ऐसा खंजर 🔪हे,
जिसे इंसान👩‍❤️‍💋‍👨 अपने ही हाथो🤚 से अपने दिल💔 पर मारने🏹 को मजबूर🥵 हो जाता है,,




-Parinda-

Read More

मन्नते और दुआ अगर हर किसकी पूरी होती,
तो मंदिर और मस्जिद में इतनी भीड़ ना होती,,,
होता है वही जो तकदीर में लिखा है,
वरना हाथों में इतनी लकीरे ना होती,,,

-Parinda-

Read More