Quotes by Praveen Kumar Pappu in Bitesapp read free

Praveen Kumar Pappu

Praveen Kumar Pappu

@ppappuhlpgmail.com1986


बेटियों को भी, खुले आसमान में उड़ने दो
हर जंग से उसे , खुद ही लड़ने दो
ए समाज तूने बहुत दबाया बेटियों के हिम्मत हौसले और मंसूबे को
अपनी जिंदगी उन्हें भी , अपनी मर्जी से जीने दो..!

Read More

उस प्याले से प्यार मुझे जो दूर हथेली से प्याला ,
उस हाला से चाव मुझे जो दूर अधरमुख से हाला ;
प्यार नहीं पा जाने में है , पाने के अरमानों में !
पा जाता तब, हाय , ना इतनी प्यारी लगती मधुशाला..!
-: हरिवंशराय बच्चन

Read More

यदि इन अधरों से दो बातें प्रेम भरी करती हाला,
यदि इन खाली हाथों का जी पल भर बहलाता प्याला,
हानि बता , तब, तेरी क्या है, व्यर्थ मुझे बदनाम ना कर ;
मेरे टूटे दिल का है बस एक खिलौना मधुशाला..!
-: हरिवंशराय बच्चन

Read More

बूंद बूंद के हेतु कभी, तुझको तरसाएगी हाला
कभी हाथ से छिन जाएगा, तेरे ये मादक प्याला
पीने वाले साकी के मीठी बातों में मत आना
मेरा गुण भी यूं ही गाती, एक दिवस थी मधुशाला
ले मेरे तजुर्बों से सबक ऐ मेरे रकीब,
दो-चार साल उम्र में बड़ा हूं मैं..!
:- हरिवंशराय बच्चन

Read More

बहुतेरे मदिरालय देखे , बहुतेरी देखी हाला
भांति-भांति के आया , मेरे हाथों में मधु का प्याला
एकएक से बढ़कर , सुंदर साक़ी ने सत्कार किया
जंची न आंखों में , पर कोई पहली जैसी मधुशाला..!
:- हरिवंशराय बच्चन

Read More

जो हाला मैं चाह रहा था,वह ना मिली मुझको हाला
जो प्याला मैं मांग रहा था, वह ना मिला मुझको प्याला
जिस साकी के पीछे मैं था दीवाना, ना मिला साकी ,
जिसके पीछे मैं था पागल, हां , ना मिली वह मधुशाला..!
:- हरिवंशराय बच्चन

Read More

हे देवी मां अपनी पुत्रियों को इतना सबल बना दें , कि कोई जानवर उनका शिकार ना कर सके.!

ठुकराने से पहले
काश ! एक बार आज़मा लेती मुझे.!

भले ही हम ठीक से
जता नहीं सके , लेकिन
मेरा प्यार तो
सच्चा और पवित्र है..!

रख हौसला, खुद पर यकीन कर
कल ये समय भी तेरी मीत होगी ;
आज जहां हार जाता है तु
कल वहीं तेरी जीत होगी..!