Quotes by Priyanka Soni in Bitesapp read free

Priyanka Soni

Priyanka Soni

@piyuniduniya
(239)

देखती रही वो राह को जिसपे तेरा आना था।

तकती रही वो मंज़िल को जिसपे मेरा ठिकाना था।



पल पल बरसते बरसात सी आँखे अब सुख गई।

हल पल मिलन की आश भी अधूरी सी रह गई।



लबपर तुम्हरे छुअन की प्यास अधूरी रह गई।

अलगाव से तुम्हारे हर सांस अधूरी रह गई।



बात किए अर्सो हो गए जैसे गुज़रा जमाना था।

अब नहीं आओगे तुम दिल को ये मानना था।



तुम आओगे, संभालोगे, मनाओगे, सवारोंगे

इसी "इंतज़ार" में कटती अब हर रात थी।



- प्रियंका सोनी

Read More

તું શક્તિ છે શિવની ,

તું રાધે કૃષ્ણપ્યારી છે.



તું સીતા રામપ્રિયા,

તું લક્ષ્મી વૈભવ દેનારી છે.



તું સરસ્વતી જ્ઞાન ભંડોળ ,

તું દુર્ગા તું કાલી છે.



તું મહિષાસુર મર્દિની જગદંબ,

તું મોહિની અસુર સંહારિણી છે.



તું અબળા નહિ, તું બિચારી નહિ ,

તું આજની ઉત્તમ નારી છે,

તું આજની ઉત્તમ નારી છે .

Read More

प्यार की स्याहीं सें लीख दु में “दुनिया”
मेरी वो दुनिया तुम ही हो।
करूँ महोब्बते इज़हार अगर
तो वो इकरार तुम हो।
लीख दु हसी मेरे होठों पे
तो वो हसी भी तुम हो।
सुनु जो दिल को मेरे
तो उसकी धड़कन तुम हो।
मेरे हाथो की लकीरो में
मेरे श्रृंगार में बस तुम हो।
और क्या कहु में तुमसे
मेरां तो सबकुछ तुमहीं हो।

Read More