Quotes by Parmar Geeta in Bitesapp read free

Parmar Geeta

Parmar Geeta

@parmargeeta1177
(204)

શું મહિમા ગાઉ હું મારા ક્રિષ્ન કનૈયાલાલ ની,

દીધું ગીતા કેરૂ જ્ઞાન પીડા હરી સઘળાં સંસાર ની.

નંદ ઘેર આનંદ ભયો નો આજ હર તરફ નાદ છે,

ધ્યાન થી સુણો જરા આ ઈશ્વર નો સાદ છે..!!

-Parmar Geeta

Read More

હેત અને લાગણી નો એક અનોખો સંબંધ,

ભાઈબહેન નો પવિત્ર તહેવાર રક્ષાબંધન.!!

-Parmar Geeta

मिल गया है आज मुझे मनमीत मेरा,
सर आँखों पर बिठा कर रखता है मुझे..

खिल गया है अब इस दिल का कवल,
हर वक्त मदहोश बनाये रखता है मुझे..

-Parmar Geeta

Read More

तेरी एक मुस्कान से ही तबियत सुधर जाती हैं,

बताओं ना तुम इश्क करते हों या इलाज...??

-Parmar Geeta

उन लोगों को फरिश्तों के सलाम आते हैं,

जो लोग दूसरों की मुसीबतों में काम आते हैं।

अपने माबाप की आँखों में भी कभी देखा करो,

ये वो आईना हैं जहां बच्चे कभी बुढ़े नहीं होतें..।

-Parmar Geeta

इल्मो अदब के सारे खजाने गुजर गयें,

क्या खूब थे वो लोग पूराने गुजर गयें,

बाकी है जमी पर फकत आदमियों की भीड़,

इंसान को गुजरे तो जमाने गुजर गयें.. ।

Read More

अब निभानी ही पडेगी दोस्ती जैसी भी हैं,
आप जैसे भी है नियत आपकी जैसी भी हैं,

खुल चुकीं है उसके घर की खिडकियां मेरे लिए,
रुख़ मेरी जानिब ही रहेगा बेरुखी जैसी भी हैं,

चोटियां छूं कर गुजरते हैं बरसते क्यूँ नहीं,
बादलों की एक सूरत आदमी जैसी भी हैं,

अजनबी शहरों में तुझको ढूंढते है जिस तरह,
एक गली हर शहर में तेरी गली जैसी भी हैं,

धुंधला धुंधला ही सही रास्ता दिखाई तो दिया,
आज का दिन है गनीमत रौशनी जैसी भी हैं,

झूलती है मेरे दिल में शाख उस पेड़ की,
वो तरो - ताजा है या सुखी हुईं जैसी भी हैं,

अब कहाँ ले जाये सांसों की सुलगती आग को,
जींदगी है जींदगी अच्छी बुरी जैसी भी हैं,

कोई मौसम हो मेरी खूशबू रहे उस फूल में,
दास्तान मेरी कही या अनकही जैसी भी हैं,

अब निभानी ही पडेगी दोस्ती जैसी भी हैं,
आप जैसे भी हो नियत आपकी जैसी भी हैं..।

Read More

तुम जो चाहते तो हालात बदल सकते थे,
मेरे आँसू भी तेरी आँखों से निकल सकते थे,

और मेरे देश में हादसे इतने ज्यादा है,
कि अखबार भी खून से निकल सकते थे..।

-Parmar Geeta

Read More

कटी हुई टहनियां कहां छाव देतीं है..,

हद से ज्यादा उम्मीदें अक्सर घाव देतीं है।

-Parmar Geeta