Quotes by Naziya Ansari in Bitesapp read free

Naziya Ansari

Naziya Ansari

@naziyaansari4018
(21)

कैसे बताऊं में तुम्हें... मेरे लिए तुम कौन हो...तुम धड़कनों का गीत हो...जीवन का तुम संगीत हो...तुम जिंदगी तुम बंदगी...तुम रोशनी तुम ताज़गी...हर खुशी प्यार हो प्रीत हो मनमीत हो...आंखों में तुम यादों में तुम...नींदों में तुम ख्वाबों मे तुम...तुम हो मेरी हर बात में...तुम हो मेरे दिन रात में...तुम सुबह में तुम शाम में...तुम सोच में तुम काम में...मेरे लिए पाना भी तुम...मेरे लिए खोना भी तुम...मेरे लिए हंसना भी तुम... मेरे लिए रोना भी तुम...और जागना सोना भी तुम... जाऊं कहीं देखूं कहीं...तुम हो वहां तुम हो वहीं...कैसे बताऊं में तुम्हें ... तुम बिन में कुछ भी नहीं....

Read More

कोई सिर्फ खुबसूरती देखेगा
कोई तुम में सिर्फ दाग़ देखेगा
तुम 🌹दोनों देखना
और अपनाना खुद को
जैसे चांद 🌚अपनाता है
खुद को
अमावस्या से लेकर पूनम तक💞💕💞

Read More

क्या लिखा है मेरी तक़दीर में...सिफारिश किससे करूं?
हर दिन इम्तेहान नया है... तैयारी किस की करूं?😔

🌴"Sabr Karne Me Or Sabr Aane Me Bahut Farq Hota H...🌴

🌴"Sabr Karte-Karte Insaan Mazboot Ho Jata H Or Sabr Aate Aate Insaan Khamosh Ho Jata H...🌴

चांदी यूं चमकती है मेरी मां के बालों में
उम्र ढलती जा रही है, नूर बढ़ता जा रहा है...🥀🥀🥀

❧ Kisi Ka Dil Dukhane Ke Baad

❧ Behtar Hoga Ke Tum Bhi Apni Baari Ka Intezaar Karo.*
❤️❣️❤️❣️❤️❣️❤️❣️❤️

उलझनें भी मीठी🤗 हो सकती है
जलेबी इस बात की जिंदा मिसाल है🥀🥀🥀

मेरे पहले रमज़ान से आखिरी रमज़ान तक...😍😍😍
मेरी सेहरी से इफ्तार तक...🤗
फज्र की नमाज़ से लेकर ईशा की अज़ान तक..🕌
मेरी पहली और आखिरी दुआ हो तुम...♥️❤️🥀

Read More

🤒🤒🤒🤒

epost thumb

#lyrics 😍my first & last love 💕 ...Ainu

epost thumb