Quotes by Namita Prasad in Bitesapp read free

Namita Prasad

Namita Prasad

@namita.phd123gmail.com130727


ऐ --जिंदगी तु बहुत रुलाती है !

मिले ज़ख्म अभी ठीक से भरता नहीं !!

एक और गहरा जख्म दे जाती हैं !

इंसान हैं क्यों पत्थर समझा रब ने!!

मुस्कुराने की एक वजह देखकर!

रोने के सौ वजह दे जाती हैं।‌!!

Read More

इश्क है इस दिल का करार भी
मुझे सुकून मिला दर्द बेहिसाब भी
ना करूं मोहब्बत तुझे दिल रूका ही नही
जज्बात में ऐसे बह जा रहे खुद को गवाया भी
़ तू मेरा इश्क का हर्फ पढु और तुझे गढ़ू भी
मलाल नहीं तु ही दिल मे और दिल से दूर भी
कभी जुदा कर ना पाए अपने वजूद से लम्हा
तेरा साथ मयस्सर नहीं फिर इश्क मुक्कमल भी

Read More

हर ज़ख्म भर जाता है
पर उसका दर्द जाता नहीं
बीच सफ़र मे छोड़कर चला गया
ताउम्र याद बनकर तड़पाता है
भुल जाने की जो कसम दे गया
कैसे बताऊं यह दिल भूल पाता नहीं
जाना था ,मेरी जान , तो बता कर जाते
रहबर थे चाक दिल किया जाता नहीं

Read More