Quotes by mohammad sadique in Bitesapp read free

mohammad sadique

mohammad sadique Matrubharti Verified

@mohammadsadique155130
(6)

सम्भाल कर चल ऐ आसमा
ज़मी पे खन्जर छुपाय है
ज़मी पे खन्जर छुपाय है
सम्भाल कर चल ऐ आसमा
ज़मी पे खन्जर छुपाय है

ये दुनिया तो फानी है
यहा सब दिल लगाये है
यहा सब दिल लगाये है
मचल जायेगी एक दिन ये
न जाने किस भरम मे हो
मचल जायेगी एक दिन ये
न जाने किस भरम मे हो
ये उलफत का समंदर है
यहा सब मात खाये है
यहा सब मात खाये है
ज़मी पे खन्जर छुपाये है


ये दुनिया चार दिन की है
न जाने कल क्या हो जाये
ये दुनिया चार दिन की है
न जाने कल क्या हो जाये
सम्भाल के लोग चलते है
सम्भाल के लोग चलते है
ज़रा तू भी सम्भाल के चल
ज़रा तू भी सम्भाल के चल
ज़रा तू भी सम्भाल के चल
तेरा घर भी ना जल जाये
ज़मी पे खन्जर छुपाये है


सम्भाल कर चल ऐ आसमा
ज़मी पे खन्जर छुपाये
सम्भाल कर चल ऐ आसमा
ज़मी पे खन्जर छुपाये
सम्भाल कर चल ऐ आसमा
ज़मी पे खन्जर छुपाये

Read More

chal kahi dur chale jay ham
dur itna ke ham chu na sake
koi gam...
chal kahi dur chale jay ham....

हम खामोश है तो अच्छा है
पर ज्यादा खमोशी भी
धोखा देती है

-mohammad sadique

जिंदगी जिंदगी जिंदगी जिंदगी
जिंदगी जिंदगी जिंदगी जिंदगी

तेरी जिंदगी भी,, मेरी जिंदगी है
मेरी हर ख़ुशी तो तेरे साथ है
खोया रहु मैं,, ख्यालों में तेरे
मेरी हर कमी मैं ,,,तू लाज़मी है
तेरी जिंदगी भी,, मेरी जिंदगी है
मेरी हर खुशी तो......


सब है तू मेरी..तुही शाम है
मोहब्बत मेरी तो तेरा नाम है.
चले तू जहां पे..रहूं साथ तेरे
मैं साया हूं तेरा, तू मेरा हमसफर है
तेरी जिंदगी भी मेरी जिंदगी है
मेरी हर ख़ुशी तो तेरा साथ है


दिल में तू बसजा
मेरे तो तू आ कर
सपनों में रखलुं मैं
तुझको सजा कर
मेरी जिंदगी है तू
मेरी ख़ुशी तू
तेरी जिंदगी भी मेरी जिंदगी है
मेरी हर ख़ुशी तो तेरे साथ है..
तेरे साथ है
हाआ...
तेरे सा......थ है.......

Read More