Quotes by Manoj Kumar in Bitesapp read free

Manoj Kumar

Manoj Kumar

@manojkumar.527967


कभी आना

कभी आना तो मेरे लिए वो शाम लाना
कभी आना तो दो वक्त की बातें तमाम लाना
कभी आना तो वो चाँद जरूर लाना
जो देखें थे साथ तुम्हारे देर तक...

कभी आना तो वो भीगे होंठो के जाम लाना
कभी आना तो वो साँसों का गुलफाम लाना
कभी आना तो वो झिलमिलाती मुस्कान लाना
जो देखें थे छुप- छुपकर कुछ देर तक...

कभी आना तो वो आँचल के घेरे लाना
कभी आना तो वो रातों की नींद लाना
कभी आना तो वो चैन और सुकून लाना
जो खोए दोनों साथ में देर तक...

कैसी तेरी मर्जी है
कैसा तेरा अफसाना
मैं हूँ तुझसे दूर बहुत
क्या है वक्त का अनजाना

मनोज कुमार गोण्डा उत्तर प्रदेश

Read More