The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
? Relationship is not a Degree or Diploma to start & finish within 3yrs or 4yrs It's Lifetime Course not just to study but also to Feel & Live ??Good Morning?? ???
????? रिक्शेवाला - बाबू जी ! कश्मीर की समस्या एक दिन में हल हो सकती है। दूबे जी - वो कैसे ? रिक्शेवाला - बाबू जी ! बस सरकार से कहलवा के कश्मीर का नाम बदलकर मोदी रखवा दो। पाकिस्तान वाले कभी नहीं कहेंगे कि हमें मोदी दे दो। फिर यह भी नहीं कहेंगे कि india से हम मोदी लेकर ही रहेँगे। ? और हम भी जवाब में इज्जत से कह सकते हैं कि "मोदी हमारा अभिन्न अंग है, इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता।" ?? बाउजी रिक्शे में ही बेहोश हो गए। ?
शहीदों पर घडि़याली आंसू बहाना बन्द करे नेतागण ----- २०१४ के बाद से ही देश के जवान दुश्मनों की गोली के शहीद होते रहे हैं या जख्मी पर इनके लिए किसी राजनेता ने रक्त दान नहीं किया केवल घड़ियाली आंसू बहाने के अलावा कुछ नहीं किया । जबकि देश के पुलिस ,राज्य सरकार के कर्मचारी तथा स्कूलों के मासुम बच्चों तक ने रक्तदान कर देश हित में काम किया पर किसी राज नेता या मंत्री ने यह काम नहीं किया है। आरएएफ व पुलिस जवानों ने रक्तदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि । :- मदरसा नदवतुल उलूम के 200 छात्रों ने देश के जवानों के लिए किया रक्तदान :-पुलिसलाइन बाड़मेर पुलिस अधिकारियों, जवानों ने किया रक्तदान :शहीद दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला सहित पुलिस अधिकारियों जवानों ने रक्तदान भी किया। कुल 26 यूनिट रक्तदान किया गया।
जय माता की
काश हमरे देश के नेता भी इस तरह सोचे
छांह न छोड़ी, तेरे पथ से उसने आस न तोड़ी। शाख़-शाख़ पर सुमन खिले, हवा-हवा से हिले मिले, उर-उर फिर से भरे, छिले, लेकिन उसने सुषमे, आंख न मोडी। कहीं आव, कहीं है दुराव, कहीं बढ़े चलने का चाव, पाप-ताप लेने का दाव कहीं बढ़े-बढ़े हाथ घात निगोड़ी।
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser