Quotes by Kamini in Bitesapp read free

Kamini

Kamini

@malaviyakamlesh0gmail.com100445


kamini

कभी कभी हमारा प्रेम,
सच में व्यर्थ हो जाता है,
जब....
वो प्रेम किसी ऐसे व्यक्ति से किया जाए,
जिसके हृदय में हमारा वास न हो,
जो व्यक्ति हमारी चुप्पी को समझने में असमर्थ हो,
जिसे रत्ती भर फर्क न पड़े,
हमारे हंसने ,रोने से,
हमे देखकर ,
जिसके होंठो की मुस्कुराहट और बड़ी न हो जाए,
जो हमारे लिए इंतजार करने में असमर्थ हो,
जो बार बार जाने की बात कहे,
हमारी नम आंखे देख जिसका दिल पसीजता न हो,
जो कहकहों में छुपी हमारी उदासी को,
भांप न सके ,
जो थोप दे अपनी पसंद को आपके ऊपर,
जिसकी नजर में एहसासों का कोई मोल न हो,
जो जाते वक्त पलटकर न देखता हो कभी,
जिसकी नजरों में न दिखता हो स्नेह कभी...
ऐसे व्यक्ति को प्रेम के काबिल समझकर उससे प्रेम करना,
सच में अपने प्रेम को व्यर्थ कर देना ही है..!!

#brokenheart #

Read More

તમે પાંખો કાપી ને આભ અકબંધ રાખ્યું...
અમે તોય એ પાંજરા નું નામ "સંબંધ " રાખ્યું...#

-Kamini

फर्क़ नहीं पड़ता कि कौन आपको पाने के लिए मरता है....
मायने तो ये रखता है कि आपको खोने से कौन डरता है...!!!

-Kamini

जिन se मोहब्बत की जाती है
उन्हें छोड़ा जा सकता है....
बाँटा किसी कीमत पर नहीं जा सकता...!!!

-Kamini

-Kamini

" में मोहब्बत के" "उन दिनों" को भी जानती हूं,,,
जब पांव "जमीन " पर नहीं रहते..!!
और उन दिनों से भी "वाकिफ़ " हूँ ,,,
जब पांव तले "जमीन " नहीं रहती...!!!

-Kamini

Read More

वक़्त लगेगा... सम्भल जाऊँगी...
तुझ से हारी हू...
खुद से नहीं ...

-Kamini

" દર્દ ફરીથી જાગ્યું છે...
વાગ્યા ઉપર ફરી પાછું વાગ્યું છે...!!!"😪