Quotes by Maaya in Bitesapp read free

Maaya

Maaya

@maaya2469


फासला बना लिया तुमने मैने दीवार खड़ी कर ली
जरा सी गलतफहमी ने देखो कितनी तरक्की कर ली,
खुद को बदलते बदलते इतना भी मत बदल जाना
की आईना सामने हो तो अपना चेहरा भी याद ना रहे,
किसी ने थोड़ा सा वक्त दिया था मुझे
मैने आजतक सभालकर रखा है
हर चीज की कीमत बढ़ जाती है
मिलने से पहले और खोने के बाद
आजतक बहुत भरोसे टूटे है
मगर भरोसे की आदत अभी तक नहीं छूटी
जिसे दुआओ में मांगा हो अगर वो ही ना मिले
तो ये सोचकर सब्र कर लेना
की उसे तुमसे पहले कोई और मांग चुका है
तजुर्बा हमें गलत फैसले से बचाता है
मगर तजुर्बा भी गलत फैसलों से ही आता है।

Read More

Love letters,Love poems and Love songs
They all urge us to find"the one"
But maybe we are "The one".
and we should learn to Love ourselves first.