The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
हवाओं में अब भी ये खुशबू क्यूं बहती है, इस दिल में अब ये बैचेनी क्यूं रहती है, जब भी उनसे मिलता हूं अक्सर उनकी आंखे कुछ तो जुंबा कुछ और क्यूं कहती है, हम उन्हें सोचने के अलावा भी उन्हें न सोचे ये सोचते है, ना जाने मेरे रहते वो किसी और को क्यूं सोचती है। - Loki
.
मैं तेरी ना में भी खुश हूं और तेरी हा में भी, ना कहकर रुला जरूर देना, लेकिन हां कहकर दग्गा मत देना, क्योंकि अभी तो शुरुआत है, अब तो मैं खुद से ही संभल जाऊंगा , बाद में तो मैं अपनो से भी बदल जाऊंगा। -Loki
कहते थे, दोस्ती गहरी होगी हमारी बातें करते करते, अब अनदेखा करते है हमें देखकर भी, उसे लगता है हम समझते नहीं, लेकिन हम भी टाल देते हंसते हंसते, चलो जाओ यार हम भी थक गए है राह तकते तकते। -Loki
देखो भयी, हम उनसे इकरार नहीं कर पाए, ऐसा नहीं हैं की हिम्मत नहीं हैं, बस डरते हैं कही ना न हो जाए, जो हो रही बातें किश्तों में, कहीं वो भी बंद ना हो जाए। - Loki
लो भई, हम तो हार गए इश्क की बाज़ी, जाओ तुम भी आझमलो, मगर एक मशवरा हैं, अगर जीतना है तो शर्त मे वफा ना रखना। All the Best 👍🏻
जैसे गर्मियों में उत्साह होता है बारिश गिरने का, वैसा उत्साह है मुझमें तेरी साज़िश में फँसने का, मेरी ख्वाइश तेरी ख्वाइश में रहूँ, तेरी साज़िश में फसने के लिए यूं ही उत्साही रहुँ। #zealous #उत्साही
"I am slow Walker But I never walk Back"
#yielding #उपज दिमाग की उपज हो या खलिहान की, अच्छा बुरा दोनों में है, फर्क इतना दोनी में बस की, एक को सुधारा जा सकता तो, दूजे पर सिर्फ रोया जा सकता है।
#Wrong Wrong Thoughts makes People Wrong Because, Wrong People makes Wrong Thoughts
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser