The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
कुछ रिश्ते सिर्फ कान्हा तुम्हारे सहारे ही चलते हे.......... वर्ना कुछ अपनों ने तो मुझे बर्बाद देखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है..... शुक्र है आप साथ हो वर्ना किसी पर विश्वास नहीं करते....... ना हे अब साथ कोई और ना ही चाहिए... क्योंकि जहां राधा और कृष्ण हो.......... वहां किसी दूसरे की जरूरत ही नहीं........
Sometimes I feel being a girl is easy........ but that is not when our own parents try to realise us that we are not very special...... we have to leave house ....... And one wrong household chores scold us like a hell........... its tough for us to listen all these shuts with heavy hurts without saying a word........
Sometimes a thought for person is better than his physical appearance.........
किसी का साथ होना ज़रूरी नहीं होता ....... किसका दिल से साथ होना बहुत जरूरी होता है....... फिर चाहे रिश्ता भाई बहन का हो या कोई और........... मत कहो इसे कटु शब्द जो बाद में पछताना पड़े........ आज है कल नहीं होगे इसका ध्यान रखा करो.......
Always be happy in every situation because no one knows which is the turning point of your life ....... And if you believe in god than congratulations 🎉 God always guide us , help us to do difficult task in a very smooth way........ If the thing which you like the most is not with you ...... Then don't be stressed because God is like a mum he knows which thing is good for their child ....... So always have faith on God ........ The only one who helps you not taunt you in any situation........... Hare Krishna🙏
Not every dream is fulfilled without losing something ........ because losing is the first step of success......
शायद कुछ बदला बदला सा है...... शायद किसी के लिए कुछ रिश्ते अलग से हो रहे है........ शायद हमारा बोलना किसी को अच्छा नहीं लग रहा है...... शायद मैं सब जानती हूं....... शायद मैं कुछ व्यक्त नहीं करना चाहती हूं......... शायद यह हर लड़की के साथ एक उमर में होता है..... शायद मायके कैसे बेगाने होते है ...... ये पता चल रहा है......... क्यों पराई मैं और तुम खास हो गए हो मेरे घर के लिए....... क्यों मुझे भेजने में ये परेशान नहीं है...... ये सोच ही तंग कर रही है..... या सच में सब यही कर रहे हैं........
कई बार दूसरों में इतनी हिम्मत नहीं होती कि वो हमें गिरा या झुका सके......... पर अपनों में बहुत ताकत होती है........ हमें चुप करवा देने की या हमें एहसास करवाने की....... कि तुम्हारे बिना भी हम बहुत कुछ कर सकते है...... न जाने कैसे दौर में आ कर फंस गए है...... जहां से न निकल पा रहे है....... और न ही सह पा रहे है....... sometimes worse things happens around us
कई दफा गिरने के बाद पता चला ........ की गिरना कितना जरूरी था.......... अगर न गिरते या यू कहे कि अगर न गिराए जाते बार बार ....... तो हम भी घमंड में होते ...... कि दुनिया कितनी अच्छी है..... की दुनिया कितनी अच्छी है...... लेकिन अब अफसोस थोड़ा कम हो रहा है....... क्योंकि ज़िंदगी ने ये तो समझा दिया है...... कि बिन मांगे मिले न पानी...... बिन मांगे न मिले भगवान....... तू क्यों घमंड करे है....... बिन मांगे मिले न कोई मन्नत...... न ही मिले ये जहान......
कई बार यूं ही मन परेशान हो जाता है....... कुछ लोगों का मजाक हमारे लिए सजा बन जाता है...... न जाने किस कश्मकश में है हम...... न खुश है न आबाद है...... बस यू लगता है...... के दुनिया की बाते सहने वाले....... नासमझ है हम........
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser