Quotes by Komal Arora in Bitesapp read free

Komal Arora

Komal Arora

@komalarora.444211
(4)

यू जो अकेले बैठे हो........
उसके बारे में सोच रहे हो.........
क्या वो भी सोच रहा होगा ये सब.......
या यूं ही अंजान रह जाओगे.......
या यूं कहे कि शायद वो भी सोच में तो होगा.......
कि सामने आकर कितनी बाते खोलनी है.......
न जाने यूं अकेले बैठे .......
उसके बारे में सोच रहे हो......
क्या सच में यूं हो रहा होगा.......

Read More

Sometimes silence is the best key to hold in any worse situation.........
Because your one word hurt alot to another person..........

आज कुछ खुशी सी थी सुबह........
फिर बहुत सोचा उसके बारे में.......
जो कही भूल कर बैठा हुआ है........
फिर कुछ इस तरह से भूल में अटके की........
कि कब दिन निकल गया पता ही नहीं लगा.......
Thankyou kanha for reminding me that you are the one who knows me very well🙏💕

Read More

Nothing to accept
Nothing to delete
Only thing is there you are not here to understand me or answer me that I am wrong or right
The biggest dream of girl is the person who come in her life as partner is the only person who afford all the things which her father do........

Read More

कुछ तो है ताकत लफ्जों में........
यूं ही नहीं किसी के कहने से कोई टूट जाता........
या यूं ही नहीं कोई नजरों से गिर जाता.......
पर थोड़ा तो सोच कर लफ्जों का इस्तेमाल करे.........
न जाने कब किस के साथ आखिरी लफ्ज़ की बातचीत हो.............

Read More

कुछ अजीब से थे वो दिन जब सब ठीक चलता था .......
बेफिक्री में कुछ समझ आना न मुश्किल था.......
बहुत खफा से हो गए है अब ये दिन ........
अच्छा हो या बुरा सब समझ पाना मुश्किल है......
मुंह पे हो तो अच्छा पीठ पीछे सब बुरा होता है.......
न जाने ऐसे समय में हम कैसे टिक पाएंगे.......
न जाने ऐसे दौर में हम कैसे टिक पाएंगे.......

Read More

न बता ऐसे जाने की कला को ........
हमने तो उनको भी जाने दिया है .......
जिन्हें हम कभी खोना नहीं चाहते थे.......

sometimes random persons came to our life and give different experience about living life......
but special are those who came and never try to change us and respect our living manners💞

Introvert this is really a very simple word but it has very typical meaning which means you don't want to understand the world but you have to do this........
you don't want to share every part of life but again you have to do this........
You don't want to talk much but people want to listen you.......
without knowing the fact that you feel exhausted around them........

Read More

ना निभाने वाले रिश्ते भी अजीब होते है.........
जहां जाना नहीं चाहते वहां जाना पड़ता है............
जो बोलना नहीं चाहते वो भी बोलना पड़ता हैं.........
खुश न होते हुए भी बहुत खुश हु तुम्हारे साथ कहना पड़ता है...............
बस रो नहीं सकते हंसते हंसते उनके साथ होने का ढोंग करना पड़ता है........
न निभाने वाले रिश्ते भी कितने अजीब होते है........
जहां जाना नहीं चाहते वहां जाना पड़ता है.......

Read More